हेमा जोशी, नई दिल्ली: LPG price hike: आम आदमी के कलेजे पर एक बार फिर महंगाई ने तीर चलाया है। दिनांक 1 मई को सरकारी तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए है। जानकारी के मुताबिक कुल 102.50 रुपये प्रति गैस सिलेंडर के हिसाब से रेट को बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े : Paytm ने रेलवे टिकट बुकिंग के लिए लॉन्च की Book Now Pay Later सुविधा, जानें डिटेल्स

LPG price hike:

Commersial cylinder price hike: Govt oil companies ने LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की है। हालांकि राहत की बात है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है, यह बढ़ोत्तरी Commercial Cylinder के दाम में की गई है।

LPG सिलेंडर के बढ़े दाम

नए दाम लागू होने के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम के commercial gas cylinder के दाम 2253 रुपये से बढ़कर 2355.50 रुपये हो गए हैं। यानी अब एक commercial gas cylinder customers को 102.50 रुपये महंगा पड़ेगा। सरकारी तेल विपणन कंपनियों (government oil marketing companies) की ओर से जारी नई दरों के मुताबिक ये बढ़ोतरी होटलों और रेस्टोरेंटों में इस्तेमाल होने वाले commercial cylinders पर की गई है। वहीं 5 किलो वाले छोटे Cylinder का दाम अब 655 रुपये का हो गया है।

ये रहे कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम

1 मई से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं, देश की सबसे बड़ी Oil Marketing Company Indian Oil (IOC) ने 19 KG कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 104 रुपए तक की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 102 रुपए बढ़कर 2.355 रुपए हो गई इससे पहले इसकी कीमत 19 रुपए थी।

कोलकाता में 19 कमर्शियत गैस सिलेंडर का रेट सबसे ज्यादा 104 रुपए बढ़ा है. 19 KM कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2.455 रुपए हो गई। पहले इसका दाम 2351.5 रुपए था। वही, मुंबई में commercial gas का भाव 102 रुपए चढ़कर 2307 रुपए हो गया. पहले कीमत 2,205: रुपए थी।

यह भी पढ़े : Raid On E Commerce Companies: Amazon को एक और झटका, प्राइम सेलर्स के ठिकानों पर CCI ने मारे छापे

LPG price hike:

चेन्नई में 19 किग्रा commercial gas cylinder का दाम 102 रुपए बढ़ा है, यहाँ कीमत बढ़कर 2.508 रुपए हो गई। पहले यहां cylinder की कीमत 2,406 रुपए थी।

जेट फ्यूल के दामों मे भी किया गया इजाफा

1 मई को पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel price) में कोई बदलाव नहीं आया, लेकिन Jet Fuel के दाम बढ़ गए है। दिल्ली में एयर टरबाइन फ्यूल का भाव बढ़कर 116851.46 रुपए प्रति किलो लीटर हो गया है।

दिल्ली में ATF के रेट 3,649 रुपए पर किलो लीटर बढ़े हैं, कोलकाता में 3,677 रुपए और चेन्नई में यह 3,795 रुपए तक बढ़ा है।

कुछ महीने ही कीमतों मे हुआ था इजाफा

यह भी पढ़े : Elon Musk Sold Tesla Stocks: ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने उठाया एक और कदम, बेचे टेस्ला के शेयर

LPG price hike:

आपको बता दें कि पिछले महीने भी LPG सिलेंडरों के दामों में बड़ा इजाफा हुआ था। उस समय 1 अप्रैल को commercial gas cylinder के दाम में 268.50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई थी। बता दें कि पिछले तीन महीनों में कमर्शियल रसोई गैस में अब तक कुल 448.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं घरेलू LPG उपभोक्ताओं की बात करें तो 22 मार्च को बिना सब्सिडी वाले घरेलू lpg cylinder में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। पढ़े :Price Hike:

घरेलू गैस सिलेंडर के भी बढ़े दाम LPG Price Hike:

दिल्ली में बिना subsidy वाले 14.2 Kg वाले गैस सिलेंडर का दाम अभी फिलहाल 949.5 रुपये हैं। Noida में घरेलू सिलेंडर का दाम 947.50 रुपये हैं. वहीं कोलकाता में घरेलू गैर सिलेंडर का दाम 976 रुपये, मुंबई में 949.50 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 965.50 रूपए है। लखनऊ में सिलेंडर का दाम 987.50 रुपये और पटना में इसकी कीमत 1039.5 रुपये की कीमत है।

LPG price hike: