Gold Price Update: अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो फिर किस बात की देरी, क्यों कि ग्राहको के लिए सबसे सुनहरा मौका है। अगर आपने खरीदने करने का मौका गवां दिया तो फिर बाद में पछताना पड़ सकता है। भारतीय सर्राफा मार्केट में सोना इन दिनों अधिकतम कीमत स्तर से करीब 3,600 रुपये सस्ते में बिक रहा है। जिसकी आप तुरंत खरीदारी कर पैसों की सेविंग कर सकते हैं।
भारतीय सर्राफा मार्केट के जानकारों के मुताबिक, आने वाले दिनों में सोने का रेट काफी बढ़ सकता है। वहीं दूसरा अब शादियों के समय में फिर से शुरु होने जा रहा है। बीते कारोबारी सप्ताह में सोना मंहगा हुआ तो चांदी के दाम में थोड़ी कमी जरुर देखी गई है। बीते सप्ताह गोल्ड 720 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 204 रुपये प्रति किलों की दर से कम हुआ है।
वहीं कारोबारी सप्ताह का आज का पहला दिन है। मार्केट में गोल्ड और सिल्वर की कीमत में इजाफा दर्ज किया गया था। ऐसे में आज सबकी नजर इस बात पर होगी कि नए कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय बाजार में गोल्ड औऱ चांदी की रफ्तार देखने को मिलती है। IBJA की ओर से केंद्र सरकार के द्वारा शनिवार और रविवार को छुट्टीया होती हैं। अब गोल्ड और सिल्वर में नया रेट सोमवार को जारी किया जाएगा।
जानिए 24 से 14 कैरेट वाले गोल्ड का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट वाला गोल्ड 209 रुपये कम होकर 55587 रुपये दर्ज किया गया है। इसके साथ ही 23 कैरेट वाला गोल्ड 210 रुपये सस्ता होकर 55363 रुपये देखने को मिला है। मार्केट में 22 कैरेट वाला गोल्ड 191 रुपये सस्ता होकर 50918 रुपये में बिकता नजर आया है। 18 कैरेट वाला गोल्ड 157 रुपये सस्ता होकर 41690 रुपये दिखाई दिया। इसके अलावा 14 कैरेट वाला गोल्ड 123 रुपये कम होकर 32518 रुपये प्रति 10 ग्राम के सतर पर ट्रेंड करता दिखाई दिया है।
अपने शहर में इस तरह जानें सोने का रेट
भारतीय सर्राफा मार्केट में आप कहीं से भी सोना और चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर आपोक इसके रेट जानना जरुरी होंगे। सोने के ताजा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के द्वारा ताजा रेट्स की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर आराम से देख सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ
Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका