Post Office Scheme: मौजूदा समय में हर कोई पैसे कमाने की सोच रहा है। लेकिन अगर आपके पास कोई काम नहीं है और अपने भविष्य को मजबूत करना चाहते हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की हो सकती है। देशभर में ऐसी कई संस्थाएं हैं, जो कि लोगों को मोटी राशि कमाने का मौका दे रहा है, जिसका लोगों को लाभ धर बैठे ही मिल रहा है।
बता दें कि देश में कई सारी बड़ी संस्थाओं में शामिल पोस्ट ऑफिस की स्कीम्स हैं, जो कि लोगों को एक साथ काफी पैसा दे रही है, जिसका लाभ आप आराम से उठा सकते हैं। इस स्कीम को मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) के नाम से जाना जाता है, जिसमें कुछ पैसों के निवेश करने की जरुरत होती है। जिसके बाद आपको फंड के रुप में लाभ मिलता है।
इसमे निवेशक की प्रत्येक महीने मोटी कमाई होती है,जिसका लाभ आप भी आराम से उठा सकते हैं। स्कीम की सबसे खास बात यह है कि आप सिंगल औऱ ज्वाइंट खाता ओपन करवा सकते हैं। POMIS में सिंगल अकाउंट के द्वारा अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर आराम से किया जा सकता है। ज्वाइंट खाते के द्वारा अधिकतम 9 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकते हैं।
जानिएं प्रत्येक माह कितनी होगी कमाई
स्कीम- पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (monthly income scheme) है।
स्कीम पर ब्याज दर- 7.1 प्रतिशत प्रति वर्ष
ज्वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश- 9 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
साला में ब्याज- 63900 रुपये तय किया गया हैं।
मंथली ब्याज- 5325 रुपये तय की गई है।
जानें कितनी होगी इनकम
सरकारी संस्था पोस्ट ऑफिस की मंशली इनकम स्कीम (monthly income scheme) लोगों के लिए रामबाण बन गई है जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं। इसमें आपको पहले 9 लाख रुपये तक का निवेश करना होगा, फिर 7.1 फीसदी के हिसाब से सालाना ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से ज्वाइंट खाते से एक साल का टोटल ब्याज 63900 रुपये तय किया गया है।
इस रकम को साल के 12 महीनों में वितरण किया जाएगा। इस प्रकार प्रत्येक माह का ब्याज करीब 5325 रुपये हुआ है। सिंगल खाते के द्वारा 4,50,000 लाख रुपये जमा करने पर मंश्ली आने वाला ब्याज 2663 रुपये होगा औऱ सालाना ब्याज 31950 रुपये होगा।
जरुर पढ़ें:- केवल एक बार के रिचार्ज पर मिलेगा 84 दिनों तक छुटकारा, फ्री कॉलिंग और ज्यादा डेटा के साथ और भी कुछ
Aadhaar card linked to DL: फटाफट ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से करे लिंक, जानिए आसान तरीका