टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कंपनी के लगभग 4.4 मिलियन शेयर बेचे हैं जिसकी लगभग कीमत 4 बिलियन डॉलर है। मस्क ने लगभग 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा है। टेस्ला के शेयरों की बिक्री के बाद एलन मस्क का कहना था कि अब वो भविष्य में कंपनी के शेयरों की बिक्री की कोई प्लानिंग नहीं है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार बेचे गए शेयरों की कीमत 3.99 अरब डॉलर है। शेयर बेचने के बाद एलन मस्क ने ट्वीट किया कि अब वो फ्यूचर में टेस्ला के शेयरों को बेचने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। टेस्ला की स्थापना 2003 में की गई थी। बीते दो दशकों में यह दुनिया की सबसे valuable कंपनियों में एक बन गई है।

यह भी पढ़ें: Mustard Oil Price: सरसों का तेल हो गया सस्ता, चेक करें 1 लीटर का भाव, जानें कितनी गिरी कीमतें?

Elon Musk Sold Tesla Stocks:

एलन मास्क ने गुरुवार को Securities and Exchange Commission (SEC) को यह जानकारी दी कि इन्ही शेयरों को कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर per share की रकम में बेचा गया। टेस्ला के CEO ने गुरुवार को ट्ववीट कर यह जानकारी दी कि कंपनी के और शेयर बेचने का कोई इरादा नही है। अधिकतर शेयर मंगलवार को बिके है जब शेयर बजार में 12% की गिरावट आई थी। विशेषज्ञयों का कहना हैं कि ट्विटर के कारण एलन मास्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा।

44 अरब डॉलर में ट्विटर का हुआ है समझौता

हाल ही में एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में Twitter की कमाई का समझौता किया है। बता दें कि एलन मस्क ने 14 अप्रैल को ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि Twitter को पाने के लिए फंड (Fund) से लाएगें। मस्क ने कहा था कि वह ट्विटर को वह इसलिए खरीदना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें नहीं लगता कि Twitter लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में खरा उतर सके।
ट्विटर ने कहा था कि Twitter के बिकने से यह एक निजी स्वामित्व (Private ownership) वाली कंपनी रुप में बन जाएगी। ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने ट्वीट कर यह कहा था कि ट्विटर का एक लक्ष्य हैं जो पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव डालती है और हमारी टीम को अपने काम पर गर्व है।

यह भी पढ़े : Digital Payments Increased: 25 लाख गुना बढ़ा यूपीआई लेनदेन, पीएम ने की कैशलेस ‘खनक’ की तारीफ

Elon Musk Sold Tesla Stocks:

क्या है, कोका कोला के लिए प्लानिंग

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने अब दुनिया की सबसे बड़ी बेवरेज कंपनियों में से एक कोकाकोला (Coca-Cola) खरीदने का भी संकेत दिया। मस्क ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वो अब कोका कोला खरीदेंगे और उसमें फिर से कोकिन डालेंगे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट्स पर ट्वीट्स आने शुरु हो गए और एलन मस्क और कोका कोला सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गए। सिर्फ आठ घंटों में एलन मस्क के ट्वीट ढाई करोड़ से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 5.42 लाख लोगों ने री-ट्वीट किया।

कई क्रिप्टो बनी एलन मस्क

दुनिया के सबसे अमीर आदमी में शुमार एलन मस्क ने जैसे ही 44 अरब डॉलर में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदा उनके नाम पर (Cryptocurrency) ‘Elon Buys Twitter’ (EBT) बन गई। इस नाम के अलावा भी मस्क के नाम पर कई क्रिप्टो बनी हैं, जैसे – एलन गोट, फ्लोकी मस्क और एलनहाइप।
ट्विटर पर पूरा कब्जा करने से पहले एलन मस्क ने ट्विटर में 9.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। जिसके बाद ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने कहा कि मस्क माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बोर्ड शामिल नहीं होंगे।

Elon Musk Sold Tesla Stocks: