Check Pan Card Status: अगर आप पैन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं या फिर पैन कार्ड बनवाने के लिए अप्लाई किया है लेकिन आपको पता नहीं चल पा रहा है कि पैन कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं इसके लिए आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है अब आप UTI पोर्टल या NSDL पैन पोर्टल पर अपना पैन कार्ड स्टेटस आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में पैन कार्ड को ट्रैक करना काफी आसान हो जाता है। जैसे ही आप अपने पैन कार्ड के लिए अप्लीकेशन करते हैं या उसमें किसी भी प्रकार के बदलाव या अपडेट के लिए अप्लाई करते हैं तो उस समय आपको एक रिसिप्ट नंबर मिलता है, जिससे आप एप्लीकेशन स्टेटस की पूरी जानकारी अपने फोन पर ही ले सकते हैं।

UTI पर पैन या कूपन नंबर से पैन कार्ड स्टेटस चेक करें

पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस, डुप्लीकेशन पैन कार्ड या यहां तक कि UTIISL इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड वेब पोर्टल पर पैन कार्ड में जानकारी अपडेट स्टेटस जानने के लिए फॉलों करें।

UTI वेबसाइट पर ट्रैकिंग पेज पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक http://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward पर विजिट करें।
इसके बाद अपना पैन एप्लीकेशन कूपन नंबर या पैन नंबर डालें।
कैप्चा कोड दर्ज करें और Submit पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको पैन कार्ड स्टेट्स पता चल जाएगा।
NSDL पोर्टल पर रिसिप्ट नंबर से पैन कार्ड स्टेटस ऐसे जानें।
NSDL वेबसाइट पर अपना पैन कार्ड स्टेटस ट्रैक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html करके NSDL वेबसाइट पर जाएं।

इसके बाद ट्रैक पैन स्टेटस पर क्लिक करें

इसके बाद अपना ऑप्शन सिलेक्ट करें नए कार्ड के लिए अप्लाई, डुप्लीकेट के लिए या पैन में अपडेट के लिए ऑप्शन सिलेक्ट करें।
इसके बाद 15 डिजिट का रसीद नंबर यहां भरें।
कैप्चा कोड डाल कर सबमिट पर क्लिक करें. इसके बाद पैन कार्ड स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।
बिना रिसिप्ट नंबर के पैन कार्ड स्टेटस ऐसे जानें।
TIN-NSDL ने एप्लीकेंट्स बिना रिसिप्ट नंबर के भी पैन कार्ड एप्लीकेशन स्टेटस जान सकते हैं. इन स्टेप्स को फॉलो कर के कोई भी यूजर अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ लिख कर पैन कार्ड का स्टेटस देख सकता है।

इसके लिए टीआईएन-एनएसडीएल वेबसाइट https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html_bkp2405201पर जाएं।
इसके बाद न्यू पैन या चेंज रिक्व्स्ट पर क्लिक करें।
बिना रिसिप्ट नंबर के पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए नेम सेक्शन को सिलेक्ट करें।
अपना सरनेम, फर्स्ट नेम, मिडल नेम और डेट ऑफ बर्थ डालें।
इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
नाम और जन्मतिथि से पैन कार्ड स्टेटस देखें।
इसके लिए इनकम टैक्स ई-डीलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home जाएं।
Quick Links सेक्शन में वेरिफाय पैन डिटेल्स पर क्लिक करें।
स्टेटस को एप्लीकेबल के रूप में सिलेक्ट करें।
इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका पैन स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
कॉल करके पैन कार्ड स्टेटस देखें।
यूजर कॉल कर के भी अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं. ये तरीका सबसे आसान तरीकों में से एक है. इसके लिए सबसे पहले TIN के कॉल सेंटर नंबर 020-27218080 पर कॉल करें. इसके बाद आपसे 15 डिजिट का एकनॉलेजमेंट नंबर मांगा जाएगा, वो दर्ज करें और अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें।

आधार नंबर से पैन कार्ड स्टेटस जानें

आधार नंबर से अपना पैन कार्ड स्टेटस जानने के लिए इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की वेबसाइट पर https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/ePANStatus.html?lang=eng जाएं।
इसके बाद अपना 12 डिजिट का आधार नंबर भरें।
आधार नंबर डालने के बाद कैप्चा कोड डालें।
अब सबमिट पर क्लिक करें।

मैसेज पर अपना पैन कार्ड स्टेटस जानें

आप एक मैसेज कर के भी अपना पैन कार्ड स्टेटस जान सकते हैं पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म या अपडेट फॉर्म जमा करने के 3 दिन बाद ही आप स्टेटस जान सकते हैं. इसके लिए NSDLPAN और उसके बाद 15 डिजिट का एकनॉलेजमेंट नंबर लिखकर 57575 पर मैसेज करें. इसके बाद आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपके पैन कार्ड का स्टेटस दिया जाएगा।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री