Yes Bank Share Price: शेय़र मार्केट में इन दिनों धमाचौकड़ी मची हुई है। बता दें कि यस बैंक के शेयरों में पिछले दिनों गिरावट देखने को मिल रही है। 13 दिसंबर को इस प्राइवेट बैंक के शेयर का रेट 24.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। यह बैंक का 52 हफ्ते का अधिकतम स्तर भी है। लेकिन इसके बाद से ही यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। बीते एक महीने में यस बैंक के शेयरों का रेट 30 फीसदी से अधिक कम हो गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस समय में यस बैंक के शेयरों पर दांव लगाना सही रहेगा या नहीं।

शेयर मार्केट से जुड़े एक्सपर्ट के मुताबिक कि यस बैंक का शेयर इस समय गिरावट से रिकवर होकर सफल हो रहा है। उनका मानना है कि कंपनी इस बैंक के शेयरों में गिरावट की वजह तीसरी तिमाही के नतीदे औऱ बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला है बता दें कि हाई कोर्ट ने एटी-1 बॉन्ड से जुड़े मामले में बैंक के एडमिनिस्ट्रेर के फैसले को रद्द कर दिया था।

Yes Bank Share Price

बता दें कि शेयरों में गिरावट के बारे में gsL सिक्योरिटी के CEO रवि सिंघल कहते हैं कि हाल ही में यस बैंक के शेयरों में कमी दो बड़ी वजहें थी। पहली वजह बॉम्बे हाई कोर्ट का फैसला औऱ दूसरा तिमाही के खराब नतीजे हैं ऐसे में यस बैंक के निवेशकों को कंपनी के शेयर 17 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में रखते हुए होल्ड करने की सलाह देता हूंं।

वहीं सिक्योरिटीज से जुड़े चिनमय बार्वे कहते हैं कि 17 रुपये के स्टॉप लॉस को ध्यान में निवेशक रखे। चार्ट पैटर्न को देखे को ऐसा लग रहा है कि बैंक के शेयर इस समय लेवल से बाउंस करने में सफल रहेंगे। ये 20 रुपये से 22 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं। लेकिन अगर यस बैक के शेयर 15 रुपये के लेवल के नीचे आए तो फिर 15 रुपये के स्तर तक आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में लॉन्ग टर्म निवेशक दाव लगा सकते हैं। इस बुधवार को यस बैंक के शेयरों का भाव 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 18.05 रुपये के लेवल पर बंद हुए।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री