Fixed Deposit: RBI की तरफ से Repo Rate में कई बार इजाफा किया गया है। जिसके बाद सभी बैंको ने अपनी FD की ब्याज दर में बढ़ोतरी (FD Interest Rate Hike) कर दी है। बता दें कि इस समय आपके लिए एफडी में निवेश (Invest In FD) करने का सही समय है। इस समय सीनियर सिटीजन को एफडी (Senior Citizen FD) पर 9 प्रतिशत तक का ब्याज मिल रहा है। वहीं साधारण लोगों को अधिकतम 7 से 7.5 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है।

अगर आप FD में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं औऱ इमरजेंसी आने पर आप मैच्योरटी से पहले ही FD में पैसा निकालते हैं तो बैंक के नियमों के बारे में जान लेना चाहिए। बैंक मैच्योरिटी से पहले FD पर पैसा निकालने पर जुर्माना वसूलते हैं। हम आपको यहां पर कुछ ऐसी बैंकों के बारे में बताने जा रहे है जिनके FD के नियम हैं। यह उन लोगों के जरुरी है जो कि निवेश करने का प्लान कर रहे हैं।

मैच्योरिटी से पहले Fixed Deposit निकालने पर क्या है नियम:

आपको बता दें कि (FD Invest Plan) में निवेशकों को समय से पहले पैसा ड्रा करने का विकल्प दिया जाता है। जबकि आपको थोडे जुर्माने का भुगतान करना होगा। यह चार्ज FD की ब्याज दर के 0.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक हो सकता है। आप बैंक या NBFC की पास की शाखा, मोबाइल ऐप और नेट बैंकिंग से भी FD को शुरु किया जा सकता है। तो वहां से अपने FD को बंद भी किया जा सकता है।

SBI FD:

अगर आप SBI में 5 लाख रुपये तक की FD में मैच्योरिटी से पहले पैसा निकालते हैं, तो आपको 0.5 प्रतिशत का जुर्माना देना होगा। वहीं इनवेस्टमेंट की राशि 5 लाख रुपये से अधिक होने के हिसाब से पेनाल्टी लगाई जाएगी। बता दें कि बैंक 7 दिनों तक की FD जमा कर कोई ब्याज नहीं देता है।

ICICI बैंक में FD

अगर आप ICICI बैंक में 5 करोड़ रुपये कम की FD पर आप मैच्योरिटी से पहले ही राशि निकालते हैं तो आपको FD पर ब्याज का 0.5 फीसदी तक का जुर्माना देना होगा। वहीं 5 करोड़ से अधिक 5 साल तक या उससे ज्यादा पर 1.5 फीसदी औऱ इससे कम की FD पर 1 फीसदी तक का जुर्माना देना होगा।

Bajaj Finance और Mahindra Finance Bank

आपको बता दें कि इन बैंकों को 3 महीने से पहले पैसा निकालने की परमीशन नहीं दी जाती है। यदि आप FD बंद करते हैं तो कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा। 6 महीने के बाद समय से पहले पैसे ड्रा करने पर 2 फीसदी से लेकर 3 फीसदी का ब्याज का जुर्माना लगाया जाता है।

जरुर पढ़ें:- Health Insurance लेने से पहले ये 5 जरूरी बातें जान लें, परेशानी से हमेंशा रहेंगे दूर

PRAN Card क्यों है जरुरी, जानिए यह कार्ड कब आता है आपके काम

SBI ने ग्राहकों के लिए शुरु की यह गजब सर्विस, घर में रहकर ही कर सकेंगे ये सारा काम