LIC Jeevan Tarun Policy: सभी माता पिता का सपना होता है कि उसका बच्चा बेहतर जिंदगी जिए, इसके लिए माता पिता कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन अब आपको इतनी अधिक मेहनत की जरुरत नहीं है क्यों कि हम आपके लिए एक ऐसी पॉलिसी को लेकर आए हैं जिसको लेने के बाद आप अपने बच्चे को एक बेहतर जीवन दे सकते हैं। य़हां तक की बड़ा होने पर पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए फंड जमा कर सकते हैं। दरअसल इस पॉलिसी का नाम LIC तरुण पॉलिसी (LIC Jeevan Tarun Policy) है। यह पॉलिसी बच्चों के लिए ली जाती है। इस पॉलिसी को खासकर बच्चों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आइए इस पॉलिसी के बारे में ठीक से जानते हैं।

आपको बता दें कि LIC Jeevan Tarun Policy एक नॉन लिंक्ड और पार्टिसिपेटिंग प्लान है। इस स्कीम के तहत बच्चों की पढ़ाई और कई दूसरी चीजों का ध्यान रखकर निवेश कर सकते हैं। LIC Jeevan Tarun Policy में आप 90 दिन से लेकर 12 साल तक निवेश कर सकते हैं। यह पॉलिसी 20 साल तक का प्रीमियम देती है, और 25 साल के बाद इसका लाभ दिया जाता।

प्रीमियम लेने की मिलती है सुविधा (LIC Jeevan Tarun Policy):

LIC की Jeevan Tarun Policy में आप अपनी इच्छानुसार प्रीमियम चुन सकते हैं। इस पॉलिसी में कम से कम 75,000 रुपये तक का प्रीमियम ले सकते हैं। इस पॉलिसी में निवेश करने की अधिकतम सीमा को नही तय किया गया है। खास कर इस पॉलिसी को बच्चों के लिए लिया जाता है। कोई दूसरा इसका लाभ नहीं उठा सकता है। इस पॉलिसी में मंथली, तिमाही, छमाही और साल के आधार पर प्रीमियम की राशि जमा कर सकते हैं।

Jeevan Tarun Policy में फायदें:

आपको बता दें कि यह एक पार्टिसिपेंटिंग लिमिटेड पेंमेंट वाली स्कीम है। इस पॉलिसी में 20 साल तक का प्रीमियम लेना जरुरी है। आपको बता दें कि इस पॉलिसी में आप अपने बच्चे के लिए हर महीने 150 रुपये के निवेश कर सकते हैं। इसके बाद सालाना 54 हजार रुपये हो जाएगा। इसका अर्थ है कि आठ साल में आपके पास 4 लाख 32 हजार रुपये का फंड जमा हो जाएगा। मैच्योरिटी आने पर आपको 2 लाख 47 हजार रुपये तक का बोनस मिलेगा।

जानिए कितनी मिलेगी राशि:

इसके बाद आपको बता दें कि 5 लाख रुपये होगा, जिसमें 97 हजार रुपये लॉयल्टी बोनस होगा इसका अर्थ है कि आपको कुल रकम 8,44,550 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेगे। अगर पॉलिसी होल्डर की आचानक से मौत हो जाती है तो प्रीमियम के अलावा सारी राशि दे दी जाती है।

जरुर पढ़ें:- इस शानदार सरकारी स्कीम में 200 रुपये का करें जमा, हर महीने मिलेंगे 50,000 रुपये की पेंशन

Google के टॉप ट्रेंड में पहुंचा ‘How to file ITR Online’, आप भी जानें कैसे भरें Income Tax

ये बैंक FD पर ग्राहकों को दे रहा सबसे ज्यादा दर से ब्याज, जानें पूरी डिटेल

अडानी पावर के शेयरों का तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, टॉप पर्फोर्मिंग शेयर की लिस्ट में हुए शामिल