Home Loan Transfer: हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का घर हो औ इसके लिए अक्सर लोग बैंक से लोन लेते हैं। जिससे कि वह अपने परिवार को सुरक्षित जगह पर रख कर खुशी से जीवन जी सकें। बता दें कि वर्तमान में होम लोन लेने का प्रोसेस काफी आसान हो गया है। आप किसी भी बैंक में जाकर अपने जरुरी कागजात जैेसे इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate), पैन कार्ड (PAN Card), आधार कार्ड (Aadhaar Card) आदि दिखा कर आसानी से लोन ले सकते हैं।

जिनका क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा होता है उनकों लोन काफी आसानी से मिल जाता है। होम लोन काफी लंबे समय का लोन होता है। इसे लोग आमतौर पर 30 साल, 20 साल या फिर 15 साल जैसे टेन्योर के लिए लेते हैं। कई बार लोन लेते समय लोग बाकी की ब्याज दरों को चेक के द्वारा नहीं करते हैं ऐसे में बाद में उनको अधिक EMI का भुगतान करना पड़ता है। ऐसे में ब्याज दर में छोटा सा अंतर भी आ जाता है।

आपको बता दें कि आपने अगर किसी मंहगें दर पर किसी बैंक से लोन ले लिया है और बाद में आपको यह पसंग नही आ रहा है तो इसके लिए परेशान होने की आवश्यकता नही है

आप अपने लोन को किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। होन लोन ट्रांसफर (Home Loan Transfer) करने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना काफी जरुरी है, इसके आपकी बचत होती है।

ट्रांसफर प्रक्रिया फीस का रखें ध्यान: Home Loan Transfer

अगर आप होम लोन को लेने के लिए ट्रांसफर करने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले नए बैंक का होम लोन ट्रांसफर और प्रोसेसिंग फीस (Home Loan Transfer Processing Fees) के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

यह सभी ऐसे खर्च है जिसके बारे में पहले से ही पता करना आवश्यक होता है। इसके अलावा बैंक के दूसरे चार्ज को भी देख लें अगर इस सभी चार्ज के बाद भी अगर आपको लोन ट्रांसफर करने पर बचत हो रही है तो इस काम को अवश्य कर लें।

इन बातों का ध्यान रखना काफी जरुरी:

आपको बता दें कि प्रोसेसिंग फीस का ध्यान रखने के लिए बैंक को डिटेल्स (Bank Details) भी चेक करनी चाहिए। सभी बैंक की सेवाएं अलग-अलग हैं ऐसे में यह देखना बहुत जरुरी हो जाता है कि कौन सा बैंक आपको अच्छी सर्विस दे रहा है।

इसके साथ ही बैंक के मार्केट की हिस्सेदार को देखना भी जरुरी है। इसके साथ ही आपको यह भी देखना जरुरी है। कि आप कितने समय का होम लोन का टेन्योर चुनते हैं। अगर आप कम समय से अपने लोन को काफी समय के लिए ट्रांसफर करते हैं तो ऐसे में आपको कुल मिलाकर लोन काफी महंगा पड़ेगा।

जरुर पढ़ें:- घर खरीदने के लिए चहिए सस्ता Home Loan, ये 5 बैंक कम ब्याज दर में दे रहे हैं लोन

बच्चे की हायर एजुकेशन की नहीं रहेगी चिंता! हर महीने 5000 रुपये निवेश कर जमा कर 30 लाख, जानें प्लानिंग

Ration Card Online: घर में बैढे ऐसे फटाफट बनवाएं राशन कार्ड, जानिए इसका आसान तरीका