Investment Planning: आज के समय मंहगाई आसमान छू रही है। जिस कारण से सभी चीजों के साथ शिक्षा भी मंहगी हो रही है। देश में एक इंजियरिंग डिग्री पाने के लिए 6 से 12 लाख रुपये तक का खर्च आ जाता है। जबकि वहीं किसी प्राइवेट कॉलेज से यह डिग्री लेने पर 15 लाख रुपये तक का खर्च होता है। वहींं एमबीबीएस का कोर्स करने पर या फिर किसी दूसरी मेडिकल फील्ड में डिग्री लेने के लिए कम से कम 25 लाख रुपये तक का खर्च आ जाता है।
इसके साथ MBA की डिग्री के लिए 15 लाख रुपये फीस लग सकती है। ऐसे में मंहगाई बढ़ने के साथ ही भविष्य में उच्च शिक्षा (Higher Education) लेना काफी कीमती हो सकता है।
ऐसे महंगाई के दौर में आप अपने बच्चे तो हायर एजुकेशन (Higher Education) दिलाना चाहते हैं तो आज ही उसकी तुलना में फंड जुटाना होगा, जिसे आप सिर्फ सेविंग करके जमा (Saving Scheme) नहीं कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इनवेस्टमेंट प्लानिंग करनी होगी। अगर आप बिल्कुल ठीक तरीके से इनवेस्टमेंट की प्लानिंग करते हैं तो भविष्य में अपने बच्चे को बिना किसी परेशानी के हायर एजूकेशन (Higher Education) दे सकते हैं।
जानिए कहा करना होगा निवेश: Investment Planning
अगर आप अपने बच्चे के उम्र के हिसाब से इनवेस्टमेंट करने के लिए प्लानिंग सोच रहे हैं। तो मान लें कि आप जन्म से ही बच्चे के लिए इनवेस्टमेंट की योजना करते हैं, तो हायर एजुकेशन के लिए आपके पास कम से कम 17 से 18 साल का समय रहता है।
इस प्रकार से आप इक्विटी फंड, इंश्योरेंस, स्टाॅक आदि योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। इक्विटी फंड में निवेश करने पर एवरेज रिटर्न यदि 14 प्रतिशत मानें औऱ प्रत्येक माह 50 हजार रुपये का निवेश करें तो 15 साल में आप 9 लाख रुपये तक जमा करेंगे, जबकि इसमें आपको 30 लाख रुपये की रिटर्न राशि वापस मिलेगी।
10 वर्ष से लेकर 14 साल के बच्चे के लिए कहां पर करें निवेश:
अगर आप अपने 10 साल के बच्चे के हायर एजुकेशन के लिए इनवेस्टमेंट का सोच रहे हैं। तो आपको आधिक रुपये यानि कि 10 हजार रुपये से अधिक की राशि प्रत्येक माह निवेश करनी होगी। आप यह राशि इक्विटी फंड में इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। जो कि आपको 7 से 8 साल में अच्छा-खासा लाभ दे सकती है। इसके साथ अगर आप 14 से 15 साल की उम्र के बच्चे की हायर एजुकेशन के लिए इनवेस्टमेंट करने का सोच रहे हैं तो आप अधिक रिस्क नहीं ले सकते हैं।
क्यों कि आपके बच्चे पास सिर्फ 2 से 3 साल हायर एजुकेशन के लिए होगें। इसके लिए आरडी स्कीम, फिक्स डिपाॅजिट और दूसरी सेफ स्कीम में प्लानिंग कर इनवेस्टमेंट कर सकते हैं। केवल आपको 50 हजार रुपये प्रति माह 30 लाख रुपये तक का टारगेट पाने के लिए इनवेस्टमेंट करना होगा।
जरुर पढ़ें:- Ration Card Online: घर में बैढे ऐसे फटाफट बनवाएं राशन कार्ड, जानिए इसका आसान तरीका
Rule Change in December: 1 दिसंबर से होगें ये पांच बड़े बदलाव! आप पर होगा इसका सीधा असर
मुफ्त राशन कार्ड वालों की बल्ले-बल्ले! सरकार के इस नए आदेश को सुनकर खुशी से झूमें लोग