2000 Rupee Notes: आपने आखिरी बार 2 हजार रुपये का नोट कम देखा था। या फिर आपके हाथ यह गुलाबी रंग का नोट कब लगा था। अपने दिमाग में जरा जोर डालिए। कि अखिरी बार कब तक आप दो हजार रुपये का छुट्टा कराने के लिए यहां वहां घूमें थे। लगता है काफी वक्त हो गया होगा। क्यों कि हमारी करेंसी के सबसे बड़े नोट का सर्कुलेशन इन दिनों कम हो गया है।

रिजर्व बैंक ने अपनी सालना रिपोर्ट में इसको लेकर बड़ी जानकारी दी है कि इस रिपोर्ट में 2 हजार रुपये के नोट की कमी को लेकर बड़ी वजह सामने आई है। RBI की रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में 2 हजार रुपये के एक भी नोट नही छापे गए हैं। इस कारण से मार्केट में 2 हजार रुपये के नोट का सर्कुलेशन कम हो गया है।

2000 Rupee Notes को छापने का ऐलान:

आपको बता दें कि 2016 की नोटबंदी के दौरान 2 हजार रुपये को RBI ने जारी किया था। 8 नवंबर 2016 को सरकार ने ऐलान किया था कि 500 और हजार रुपये के सभी नोटों को चलन से बहार कर दिया जाएगा। इनकी जगह रिजर्व बैंक ने 5 सौ और 2 हजार रुपये के नोटों को जारी किया था। RBI का कहना है कि 2 हजार रुपये के नोट उन नोटों की भरपाई कर देगा। जिनकों चलन से बहार किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक 2 हजार रुपये के नोट को जारी करने से बाकी नोट की जरुरत कम पड़ेगी।

क्या 2 हजार रुपये के बंद गए नोट:

आपको बता दें कि 31 मार्च 2017 को सर्कुलेशन वाले नोट की कुल वैल्यू में 2 हजार रुपये के नोट की हिस्सेदारी 50.2 प्रतिशत थी। वहीं 31 मार्च 2022 को सर्कुलेशन वाले कुल नोट की वैल्यू में 2 हजार रुपये के नोटों की हिस्सेदारी 13.8 फीसदी थी। जबकि RBI ने 2 हजार रुपये के नोट की बंदी नही किया गया है। लेकिन इनकी छपाई नही हो रही है।

कब से नही हुई छपाई:

देश में 2 हजार रुपये के नोट सबसे अधिक चलन में वर्ष 2017-18 के समय रहे हैं इस दौरान मार्केट में 2 हजार के 33,630 लाख नोट चलन में थे। इनका कुल मूल्य 6.72 लाख करोड़ रुपये था। 2021 में मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में यह जानकारी दी थी। कि बीते साल 2 हजार रुपये के एक भी नोट की छपाई नही हुई थी। दरअसल सरकार ने RBI से बातचीत कर नोटों की छपाई को लेकर निर्णय करती है। अप्रैल 2019 के बाद से केंद्रीय बैंक ने 2 हजार रुपये का एक भी नोट नही छापा है।

वहीं 2 हजार रुपये के नोट की छपाई न होने के कारण से नोट लोगों के हाथों में कम नजर आ रहा है। यही कारण है कि ATM से भी बहुत कम नोट निकल रहे हैं। रिजर्व बैंक आने वाले समय में इसकी छपाई शुरु करेगा या नही, इस पर अभी तक किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नही आई है।

जरुर पढ़ें:- आज ही खुलवाएं ये खाता, जीरों बैलेंस होने पर निकाल सकते हैं 10 हजार रुपये की राशि, जल्दी पढ़े डिटेल

केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा! DA के साथ 3.68 गुना मिलेगा फिटमेंट फैक्टर, पढ़े पूरी डिटेल

Twitter डील के बाद एलन मस्क को 70 अरब डॉलर का घाटा, संपत्ति में इतने फीसदी आई गिरावट!