PM Jan Dhan Yojana: अगर आपने जनधन खाता नही ओपन कराया है तो फटाफट खुलवा लें। प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के द्वारा जीरों बैंलेंस पर बैंक खातों की संख्या 42 करोड़ के पार हो गई है। इसके जरिए ओपन किए गए अकाउंट में अकाउंटहोल्डरों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं।
इस खाते में इस तरह की सुविधा मिलती है कि अगर आपके खाते में जीरों बैलेंस है तब भी आप 10 हजार रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं। इसके सात रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की सहुलियत मिलती है, जिससे आप खाते से पैसे निकलवा सकते हैं, और खरीदारी भी कर सकते हैं।
2014 में चालू हुई योजना: PM Jan Dhan Yojana
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 2014 में अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में जनधन स्कीम को शुरु करने का ऐलान किया था। इस साल 28 अगस्त को इस स्कीम को शुरु किया गया था। सरकार ने 2018 में ज्यादा सुविधओं व लाभ के साथ इस योजना का दूसरा संस्करण शुरु किया गया है।
जीरो अकाउंट्स की कम हुई संख्या:
मंत्रालय के मुताबिक, 2015 के बाद से लगातरा जीरों बैंलेंस वाले अकाउंट्स की संख्या में कमी आई है। इस साल मार्च 2015 में 58 फीसदी अकाउंट ऐसे थे, जो कि अब 7 प्रतिशत करीब आ गया है, इसका मतलब अब लोग इसमें पैसे भी जमा कर रहे हैं। तो जानते हैं इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में…
मिलती हैं कई सुविधाएं:
सरकार के द्वारा जारी जनधन योजना के जरिए 10 साल से कम आयु के बच्चे का अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम के जरिए अकाउंट खुलवाने पर आपको एटीएम कार्ड, 2 लाख रुपये का एक्सीडेंट पॉलिसी कवर, 30 हजार रुपये का लाइफ इंश्योरेंस और जमा राशि पर इंटरेस्ट मिलता है। इसके साथ इस योजना में 10 हजार रुपये निकालने की सुविधा दी जाती है। इस खाते को किसी भी बैंक की शाखा में ओपन करा सकते हैं। इस खाते में किसी भी न्यूनतम बैलेंस का मैंटेन नही करना होता है।
जनधान खाता खुलवाने के लिए आवश्यक कागज:
जनधन खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ जरुरी कागजो की आवश्यकता होगी। जिसमें आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस सहित नो योर कस्टमर (KYC) करने के लिए दस्तावेज जमा कर सकते हैं। अगर आपको पास दस्तावेज नही है, तो आप छोटी राशि खुलवा सकते हैं। इसमें आपको सेल्फ-अटेस्टेड फोटोग्राफ और बैंक के अधिकारी के समक्ष हस्ताक्षर भर देना होता है। जनधन खाता ओपन करवाने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई फीस या चार्ज नही देना होता है। आपको बता दें इसमें 10 साल या फिर उससे अधिक आयु का शख्स खाता खुलवा सकता है।
जल्दी पढ़े:- केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार देने जा रही बड़ा तोहफा! DA के साथ 3.68 गुना मिलेगा फिटमेंट फैक्टर, पढ़े पूरी डिटेल
Twitter डील के बाद एलन मस्क को 70 अरब डॉलर का घाटा, संपत्ति में इतने फीसदी आई गिरावट!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! सैलरी में हुई बंपर बढ़ोतरी, 50 प्रतिशत होगा महंगाई भत्ता