आदर्श पाल नई दिल्ली : Umang App: आज के प्रधौगिकी के समय में सरकार के द्वारा कई प्रकार की ई-गवर्नेंस सेवाएं लागू की जा रही हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने लोगों का सेवाओं तक पहुंचने के लिए एक ऐप की सुविधा प्रदान की है, जिसको Umang App नाम दिया है। इस ऐप का उपयोग विशेष रूप से आयकर दाखिल करने, आधार और भविष्य निधि प्रश्न बनाने, गैस सिलेंडर की बुकिंग, पासपोर्ट आदि सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: FPI Withdrawals: Share Market से लगातार सातवें महीने FPI की निकासी जारी, अप्रैल में इतने हजार करोड़ निकाले
Umang App को खास तौर पर सरकार के द्वारा Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) सहित एक साथ कई प्रकार की government service को ट्रैक करने के लिए लॉन्च किया गया था। बता दें कि उमंग ऐप को नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन (NeGD) और इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बनाया गया है। जिसके जरिए कई तरह की सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी भाषा के साथ बारह भाषाओं में भी उपलब्ध है और इस ऐप को Unified Mobile Application for New Age Governance के नाम से भी जाना जाता है।
क्या है Umang App?
Umang App यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन है। जिसके माध्यम से लोग सरकार के द्वारा लागू की गई सेवाओं तक सिर्फ एक बटन के क्लिक करने पर पहुंच सकेंगे हैं।
Umang App को इस तरह करें रजिस्टर
1. सबसे पहले google play store या apple play store पर जाकर Umang App को डाउनलोड करें।
2. इसके बाद New User ऑप्शन जाकर लॉग इन करें।
3. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
4. मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद अपना OTP दर्ज कर अपना MPIN सेट करें।
5. MPIN सेट करने के बाद प्रोफाइल इंफॉर्मेशन फिल करें और Save and Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. इसके बाद दी गई जानकारी के बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: GST Collection: GST कलेक्शन सर्वकालिक रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा, अप्रैल में बढ़कर 1.68 लाख करोड़ रुपये हुआ
Umang App इस तरह करें उपयोग
- इस ऐप को सबसे पहले आपने फोन में Google Play Store या Apple App Store के जरिए डाउनलोड करें।
- अपना नाम, मोबाइल नंबर, उम्र आदि डालकर अपनी ‘प्रोफाइल’ create करें।
- इसके बाद create की गई प्रोफाइल में फोटो अपलोड करें।
- आप create की गई प्रोफाइल को दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट से भी लिंक कर सकते हैं।
- प्रोफाइल बनाने के बाद आप लॉगिन करें और सर्विस और कैटेगरी के जरिए ब्राउज करने के लिए ‘sort and filter सेक्शन पर जाएं।
- विशेष सर्विस को देखने के लिए search option पर जाकर रिपोर्ट डाउनलोड करें।
क्या है इस ऐप के फायदे,
Umang ऐप भारत सकार के द्वारा बनाया गया एक मोबाइल ऐप है। जो कि ऑल-इन-वन सिंगल, यूनिफाइड, सुरक्षित, मल्टी-चैनल, मल्टी-प्लेटफॉर्म, मल्टी लैंग्वेज की सुविधाएं प्रदान करता है। इस ऐप के द्वारा उपयागकर्ता आधार कार्ड, भारत गैस, भारत बिल पे, ईपीएफओ (EPFO), एम-किसान, सीबीएसई आदि तरह की 127 विभागीय सेवाओं का लाभ उठा सकेगें।