शेयर मार्केट में लगातार उतार चढाव के बीच बीते सत्रों में तीन छोटे शेयरों का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। टाटा की कंपनी TTML ने इस समय में 35.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह तब हुआ है जब स्टॉक मार्केट में मंगलवार के दिन 35.90 नीचे गिरकर बंद हुआ है।
इस प्रकार रिलायंस पावर अंबानी कंपनी कंपनी ने बीते 7 सेशन में अपना जलवा दिखाया है और 34.66 प्रतिशत की बढोतरी की है। वहीं मंगलवार को 5.79 फीसदी नीचे होकर बंद हुआ। इसके साथ बीते हफ्ते Suzlon Energy Share ने 32.92 प्रतिशत के साथ काफी रिटर्न दिया है। वहीं मंगलवार को 1.42 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ है।
जानें Tata Teleservices Share की कीमत:
बीते एक माह में स्टॉक मार्केट में यह शेयर 9.87 फीसदी बढने के बाद मंगलवार को 122.95 रुपये पर बंद हुआ है। बीते एक साल में इस शेयर ने 252 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं TTML ने 2 साल में 4628 प्रतिशत का रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। जबकि इसी साल इस शेयर ने शेयर होल्डर का 40 प्रतिशत तक का नुकसान करा दिया है।
Suzlon Energy Share का प्राइस:
आपको बता दें कि Suzlon Energy Share शेयर ने 10.71 रुपये बंद हुआ है। बीते हफ्ते इस शेयर ने 30.93 और 1 माह में 43.76 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यदि इस शेयर की इस साल की परफॉरमेंस की बात करें तो Suzlon Energy Share सिर्फ 3.78 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि एक साल में 75.86 और तीन वर्षों में 234.69 प्रतिशत का अधिक रिटर्न दिया है।
Reliance Power Share की कीमत:
अगर रिलाइंस पावर शेयर की बात करें तो यह शेयर काफी उछाल में रहा है, लेकिन मंगलवार को शेयर बाजार में 5.79 प्रतिशत नीचे होकर 21.95 रुपये पर आ गया है। जबकि यह शेयर 1 हफ्ते में तकरीबन 30 प्रतिशत की छलांग लगाने में सफल रहा है। इस शेयर की एक महीने के प्रर्दशन की बात करें तो यह करीब 67 प्रतिशत की बढत हासिल की है। बीते 1 साल में 79 और तीन साल में 571 प्रतिशत की बढत हासिल की है।
जरुर पढ़े:- Umang App: सिर्फ एक बटन के क्लिक करने पर उठा सकते हैं, कई तरह की सरकारी सेवाओं का लाभ
HDFC Home Loan: अगर इस बैंक से लिया है होम लोन, तो आपको भी देना होगा दो-गुना ब्याज