हेमा जोशी, नई दिल्ली : Health Insurance: कोरोना महामारी के बढ़ने से देश को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। हर रोज 1 लाख से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और हॉस्पिटल की कमी होने के कारण उन पर बोझ बढ़ रहा है। इस हाल में हमें Health Insurance की महत्व को समझना बेहद ज़रूरी है। अगर आप भी उन लोगों में है जिन्होंने अभी तक Health Insurance नहीं कराया है। तो आप भी Health Insurance करवा लेम क्यो कि इसकी मांग बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़े : Digital Payments Increased: 25 लाख गुना बढ़ा यूपीआई लेनदेन, पीएम ने की कैशलेस ‘खनक’ की तारीफ

 

Health Insurance :

अनुमान है कि देश में बढ़ रही महंगाई के कारण इस साल लगभग 15 फीसदी group health insurance का Premium भी बढ़ सकता है। अन्य एशियाई देशों के मुकाबले भारत देश में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी होगी। (MMB) के सर्वे में कहा गया है कि यह लगातार तीसरा साल होगा जब Premium में ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। साधारण महंगाई दर की वृद्धि होने के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। सर्वे में शामिल 81% एशियाई बीमाकर्ता ने कहा, कि कोरोना महामारी के बढ़ने के कारण 2021 में Medical claim के साथ इलाज खर्च भी बढ़ा है। Health Insurance करवाने वालों में अधिकता देखने को मिली है।

कैंसर की समस्या को लेकर ज्यादा Health claim

भारत में असंक्रामक बीमारियों से हर साल करीब 58 लाख लोगों की मौत होती है। इनमें सबसे ज्यादा 55% क्लेम कैंसर के मरीज करते हैं। 43% क्लेम सर्कुलेटरी सिस्टम से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित मरीज करते हैं। क्लेम में कोरोना पीड़ित मरीजों की हिस्सेदारी 36% है।

इस साल बढ़ा 67% हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम

कंपनियों का प्रीमियम हेल्थ इंश्योरेंस के लिए लगातार बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में Health Insurance का प्रीमियम में कुल 50 से 65 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली है। Health Insurance का काम करने सभी कंपनियों के premium की ग्रोथ अचानक बढ़ी है।

यह भी पढ़ें: https://financenagari.com/crypto-nft/ethereum-price-india-inr-the-price-of-ethereum-decreased-by-more-than-rs-3000-know-here-where-the-price-reached-after-the-fall/

Health Insurance :

कई कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम में हुई बढ़ोतरी

नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Neeva Bupa Health Insurance Company) के Premium में पिछले साल के मुकाबले 67 फीसदी अभी तक प्रीमियम ग्रोथ दर्ज की गई। स्टार हेल्थ इंश्योरेंस (Star Health Insurance) का प्रीमियम भी 27 फीसदी तक बढ़ा है। इस वित्तीय वर्ष में Care Health Insurance की प्रीमियम ग्रोथ 50.92 फीसदी रही है और Aditya Birla Health Insurance के Premium में 36.14 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की जा चुकी है। Manipal Cigna Health Insurance ने 30.62 फीसदी की Premium Growth achieve की है।

समूह स्वास्थ्य बीमा क्या है,

· यह किसी कंपनी की ओर से अपने कर्मचारी को दी जाने वाली सुविधा है, जो कर्मचारी और उसके परिवार के सदस्यों को मेडिकल सुविधा देता है।

· प्रीमियम का भुगतान कर्मचारी के वेतन से ही किया जाता है। कर्मचारी को इसका लाभ तब तक मिलता है, जब तक वह कंपनी से जुड़ा रहता है।

महामारी के समय कंपनियों के खर्च में हुई बढ़ोतरीHealth Insurance :

कोरोना महामारी होने के कारण लोगों को इलाज का खर्च बढ़ने से claim लेने वालो की संख्या भी बढ़ गई है। जिस कारण से बीमा कंपनियों के खर्च में इजाफा हुआ है। कंपनियां अब इसका बोझ उपभोग्ता पर डालने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें: http://Mustard Oil Price: सरसों का तेल हो गया सस्ता, चेक करें 1 लीटर का भाव, जानें कितनी गिरी कीमतें?

Health Insurance :

हेल्थ इंश्योरेंस लेने के फायदे:Health Insurance

अगर आप ल्थ इंश्योरेंस लेना चाहते हैं तो कम उम्र में ही ले लें जिसमें पूरा इंश्योरेंस कवरेज, नो क्लेम बोनस जैसी योजना का फायदा उठा सकते हैं।

इंश्योरेंस लेने से पहले जानें कंपनी का रिकॉर्ड
सबसे पहले आप देखें कि जिस बीमा कंपनी से health insurance ले रहे हैं उस कंपनी का रिकॉर्ड कैसा है जिससे यह पता चलता है कि After Hospitalization Reimbursement Claim देने में कंपनी का रिकॉर्ड कैसा है।

Health Insurance :