ULIP Tax Benefits: जब भी फाइनेंशिलय गोल्स की बात आती है, तो हम आमतौर पर ऐसी जगहों में निवेश करना चाहते हैं जहां ज्यादा फायदा हो। इस लिहाज से निवेशक यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी (ULIP) को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि इसमें एक साथ विभिन्न प्रकार के लाभ जुड़े हुए हैं। एक तरफ टर्म प्लान है जो एक लाइफ कवर देता है। पॉलिसी अवधि के दौरान अगर पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में लाभार्थी को इस प्लान के तहत एकमुश्त रकम दी जाती है।
लेकिन इस पॉलिसी में किसी भी प्रकार का इनवेस्ट नहीं होता है। वहीं ULIP के द्वारा आपको ना सिर्फ इंश्योरेंस कवर मिलता है, बल्कि आप इनवेस्ट भी कर सकते हैं। ULIP एक तरह से बहुत ही महत्वपूर्ण प्लान है जिसके माध्यम से आप दोहरा लाभ कमा सकते हैं। इसके द्वारा बीमा कंपनियां बीमा देने के साथ इनवेस्टर्स को पैसे इनवेस्ट करने का मौका भी देती है।
समझें की यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) एक जीवन बीमा का प्रकार है। जो कि संपत्ति बनाने के साथ लाइफ इंश्योरेंस प्रोटेक्शन (life insurance protection) जैसा दोहरा लाभ प्रदान कराती है। बाजार में मौजूदा टैक्स सेविंग्स के दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ अच्छा निवेश करने का टूल है। Ulip के प्रीमियम की एवज में फाइनेंशियल ईयर में अधिक से अधिक 1 लाख 50 हजार तक का टैक्स डिडक्शन (tax deduction) के लिए एलिजिबल है यहां तक कि सेक्शन 80C के द्वारा इसमें कर में छूट मिलती है।
यह भई पढ़ें: Income Tax Saving Tips: माता-पिता की सेवा कर पा सकते हैं इन टैक्सों से छुटकारा, जानें पुरी बात
जानिए क्या है यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंसULIP Tax Benefits
आपके एक बेहतकर कल के लिए सही इंश्योरेंस पॉलिसी की खोज करना एक बड़ा काम हो सकता है। लेकिन क्या हो, जब आपको एक ही पॉलिसी के द्वारा इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इश्योरेंस दोनों तरह के लाभ ले सकते हैं। क्या यह मुमकिन है तो हां यूलिप या यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस पॉलिसी लाइफ इंश्योरेंस कवर की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी संपत्ति बढ़ाने का लाभ प्रदान कर रही है।
यह आपको वित्तीय सहायता प्रदान करने में आपकी मदद कर सकता है। यह आपके रिटायरमेंट के लिए बेहतर बचत देता है। आपके बच्चे के लिए हायर एजूकेशन और यहां तक कि जल्दी रिटायर होने पर बेहतर सुविधा देता है। एक यूनिट-लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (ULIP) आपकी जीवन की सुरक्षा के साथ आपके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आपकी मदद कर सकती है।
जानिए क्या है यूलिप के लाभULIP Tax Benefits
एक यूलिप निवेश बाजार में मौजूद संपत्ति और आपके भविष्य निर्माण का सबसे भरोसेमंद उपाय में से एक है। इस उत्पाद के साथ आप कई प्रकार के फायदे उठा सकते हैं। आइए जानिए यूलिप में इनवेस्टमेंट क्यों करना चाहिए।
संपत्ति- निर्माण में करें मदद
पांच साल की कम से कम लॉक-इन समय के साथ इक्विटी और डेब्ट फंड (Debt Funds) में इनवेस्ट करने की आजादी के साथ, यूलिप लॉन्ग-टर्म लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है।
दोहरा लाभ
यूलिप दोहरे फायदे उपलब्ध करता है – अपनी पसंद का इन्वेस्टमेंट करने के साथ-साथ बीमा कवरेज का लाभ – वह भी सिंगल प्लान के तहत।
फ्लेक्सबिलिटी
आपको बता दें आप जिस प्रकार के फंड में निवेश करना चाहते हैं, उसे चुनने की आपको छूट मिलती है। इसके अलावा, आप मार्केट के आधार पर फंड को बदल भी सकते हैं।
अधिक रिटर्न
दरअसल आपके पास मार्केट की एक्टिविटी के आधार पर फंड बदलने की सुविधा है, इसलिए आप उन फंडों में निवेश करना चुन सकते हैं जो निवेश पर अधिक रिटर्न देते हैं।
कर लाभ
यूलिप मार्केट में मौजूद टैक्स सेव करने के सर्वोत्तम माध्यमों में से एक है। यह नीति इनकमटैक्स अधिनियम, 1961 की तरह तरह की धाराओं के द्वारा कई तरह के टैक्स के फायदे प्रदान करती है। हमने आपको आगे यूलिप के टैक्स के फायदों के बारे में विस्तार से बताया है।
स्वयं और परिवार के लिए सुरक्षा
जीवन बीमा कवरेज के साथ, आप अपनी अनुपस्थिति में भी अपनी और अपने प्रियजनों की सुरक्षा करने में सक्षम होंगे।
मैच्योरिटी पर टैक्स बेनिफिट
सिर्फ प्रीमियम ही नहीं, बल्कि पॉलिसीधारक को मिलने वाली मैच्योरिटी राशि को पूरी तरह से टैक्स फ्री रखा गया है।
पार्शियल विड्रॉल भी टैक्स-फ्री
5 साल की लॉक-इन अवधि के बाद यूलिप से पैसा निकालने पर भी कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। मतलब इस योजना में आंशिक निकासी भी टैक्स फ्री है।
डेथ पर टैक्स-फ्री विड्रॉल
पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर, उसके नामांकित व्यक्ति को बीमाकर्ता की ओर से एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाता है। इस राशि को भी आयकर नियमों के तहत छूट दी गई है।
टॉप-अप पर डिडक्शन
यूलिप की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता लचीलापन है। यूलिप निवेशकों को समय-समय पर टॉप-अप लेकर अपना निवेश बढ़ाने की अनुमति देता है। यह टॉप-अप आयकर की धारा 80सी के तहत उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार आयकर कटौती के लिए पात्र है।
LTCG टैक्स छूट
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स केंद्रीय बजट 2018 में पेश किया गया था। यह टैक्स इक्विटी मार्केट से कमाएं मुनाफे पर लागू होता है, लेकिन अगर लाभ 1 लाख रुपये से अधिक है। हालांकि यूलिप इक्विटी बाजार में निवेश का विकल्प देते हैं, लेकिन 2.5 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है। हालांकि, एक साल में 2.5 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई पर टैक्स देनदारी बनती है।
यह भी पढ़ें CRYPTO: Shiba Inu को लेकर आई अच्छी खबर!