7th Pay Commission Update: नया साल कई नई खुशिया लेकर आने वाला है। इसी लिए हर किसी के चेहरे पर खुशिया दिख रही हैं। अगर आपके घर में कोई केंद्रीय कर्मचारी हैं तो फिर यह खबर आपके लिए काफी खास होने जा रही है। मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों को DA में इजाफे के साथ 18 महीने के DA arrears को लेकर फैसला लेने जा रही है।

ऐसा माना जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं जिसको लेकर काफी चर्चा जोरो पर है। इसके अलावा 18 महीने का DA arrears का पैसा खाते में भेजा जा सकता है। सरकार ने ऑफिशियल तौर पर यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन नए साल में यह निर्णय लेना संभव माना जा रहा है।

सरकार के द्वारा साझा हुई जानकारी (7th Pay Commission Update)

बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारक 18 महीने के DA arrears को लेकर सभी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने अब एक बड़ी जानकारी शेयर की है। सरकार ने जो जानकारी दे है उससे झटका लगना लाजमी है। सरकार की ओर से DA arrears पर बाकी का जवाब दिया गया है।

इसके बाद वित्त मंत्री पकंज चौधरी के अनुसार, 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 20202 और 1 जनवरी 2021 की केंद्र सरकार के कर्मचारियों को DA arrears की तीन किस्तों को रोकने का डिशीजन कोरोना वायरस की वजह से लिए गया था। कोरोना काल के समय सरकार पर आर्थिक रुप से दबाव काफी था। तो इस हाल में वित्तीय दाब को कम करने के लिए ऐसा कदम उठाना पड़ा था।

वित्तपोषण के वित्तीय वर्ष 2020-2021 की खातिर बाकी का DA arrears को जारी करना सही माना गया था। जबकि ये 18 महीने का बाकी DA कब तक चुकाया जना संभव माना जा रहा है। इसके लेकर फिलहाल सरकार की तरफ से रुख साफ तौर पर देखा नहीं गया है।

DA में हो सकता है इतना इजाफा

जानकारों का कहना है कि कर्मचारियों और पेंशनधारकों के DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार यह ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में कर सकती है, जो कि जुलाई 2022 से लागू माना जा रहा है। अगर सरकार da में 4 प्रतिशत का इजाफा करती है तो यह 38 फीसदी से 42 फीसदी तक हो जाएगा। जिसके बाद वेतन में बंपर इजाफा हो सकता है।

जरुर पढ़ें:- नए साल से जारी होगा नया 1,000 रुपये का नोट, RBI की ओर से जारी की गई बड़ी जानकारी

कोहरे की चपेट में लोगों का सफर, करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें कैसिंल, यहां पर चेक करें लिस्ट

सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख रुपये, फटाफट करें ऐसे करें आवेदन