Sone Ka Taza Rate: साल के आखिरी महीने में लोगों की उम्मीदें के मुताबिक चीजें हो रही हैं और नए साल के आते ही तमाम तरह की चीजों में बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बदलाव में सोने और चांदी की कीमतों में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। दरअसल सोने की कीमतें कम होती जा रही हैं, और इस समय शादी का माहौल भी चल रहा है। जिससे हर प्रकार के मार्केट में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आप सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो फिर यह खबर खास आपकी किस्मत चमकाने वाली है। जिसके बाद हर किसी के चेहरे पर चमक दिखने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें कि सोना अपने हाई लेवल से करीब 3900 रुपये कम में बिक रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर अब सोना नहीं खरीदा तो आपको काफी पछतना पड़ सकता है। क्यों कि आने वाले समय में इसके दामों में इजाफा देखने को मिल सकता है।

जानें सोने और चांदी का नया रेट (Sone Ka Taza Rate)

अगर सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो उसके ताजा रेट जानना काफी जरुरी हैं। जिससे किसी को परेशानी का सबब न बने। गोल्ड 54366 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं चांदी 67822 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। इससे पहले हफ्ते शुक्रवार को सोने की कीमत 53998 रुपये और चांदी 66065 के स्तर पर दर्ज हुई थी। वहीं शुक्रवार को सोने की कीमत 54366 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 67822 रुपये किलों के हिसाब से बिकती नजर आई थी।

24 से 14 कैरेट गोल्ड की कीमत

भारतीय सर्राफा मार्केट में खरीदारी करने से पहले आपको कैरेट के हिसाब से रेट जानना जरुरी है। वहीं 24 कैरेट वाला गोल्ड 333 रुपये कम होकर 54366 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 332 रुपये कम होकर 54148 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 305 रुपये कम होकर 49799 रुपये पर रहा हैं 18 कैरेट वाला 249 रुपये कम होकर 40775 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 195 रुपये गिरकर 31804 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दर्ज किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि 22 कैरेट और 18 कैरेट वाला गोल्ड जेवर औऱ अभूषणों के लिए होता है। इसका रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के द्वारा दामों की जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लगातार के अपडेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com नाम की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- नए साल से जारी होगा नया 1,000 रुपये का नोट, RBI की ओर से जारी की गई बड़ी जानकारी

कोहरे की चपेट में लोगों का सफर, करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें कैसिंल, यहां पर चेक करें लिस्ट

सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख रुपये, फटाफट करें ऐसे करें आवेदन