Jio Recharge Plan: Jio अपने यूजर्स के लिए नए-नए प्लान पेश कर रहा है। जिसके बाद यूजर्स की खुशी का ठिकाना नही रहा है। बता दें कि हाल ही में Jio अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आया है जिसमें यूजर्स को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की बात करें तो यह 719 रुपये और 749 रुपये के प्लान के रुप में आता है। इन दोनों प्लान में केवल 30 रुपये का फर्क होता है। लेकिन दोनों प्लान की बेनिफिट की बात करें तो इनमें काफी अंतर है। तो ऐसे में इन प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio Rs 749 Recharge plan
Jio के इस 749 रुपये वाले प्लान की बात करें तो यह 90 दिन की वैलिडिटी के साथ में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी का डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्रकार यूजर्स को कुल 180 जीबी का इंटरनेट डेटा उपलब्ध होता है। इसके साथ ही इसमें 90 दिनों तक मुफ्त कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा हर रोज 100 SMS के साथ Jio TV, Jio Cinema, Jio Security और Jio Cloud apps का मुफ्त मं सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio Rs 719 prepaid Recharge plan
Jio Rs 719 prepaid plan की बात करें तो यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानि कि इस प्लान में जीओ के 749 रुपये वाले प्लान से 6 दिन की वैलिडिटी कम है। इस प्लान में हर रोज के हिसाब से 2 जीबी का डेटा मिलता है। इस हिसाब से 168 जीबी डेटा मिलता है। जो कि 749 रुपये वाले प्लान से 12 जीबी कम है। इसके साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा JioTV, jio Cinema, jio security और jio Cloud आदि का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
अगर आप Jio के इन दोनों प्लान में दोनों में कोई चुनना चाहते हैं तो आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं लेकिन आपको 749 रुपये वाले प्लान में ज्यादा सुविधा मिलती है। बता दें कि इस रिचार्ज प्लान के साथ आप इंटरनेट के साथ मनोरंजन भी ले सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- Jio का सबसे सस्ता प्लान, 400 रुपये में मिलेगी 84 दिन की वैलिडटी, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime
कंपकापाती ठंड में कर्मचारियों की लगी लॉटरी, सरकार इतनी बढ़ाकर भेजेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल
LIC की धमाकेदार स्कीम में 71 रुपये के निवेश कर पाएं 48 लाख रुपये, जानिए कौन है प्लान