Vi Recharge plan: Vodafone-Idea ने अपने यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान को मार्केट में पेश कर दिया है। इस प्लान में मिलने वाला बेनिफिट काफी अधिक है। इस प्लान के बाद कस्टूमर्स को पैसा वसूल वाली फीलिंग आती है। तो ऐसे में वोडाफोन और आडिया प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें काफी तगड़ा बेनिफिट दे रहे हैं। तो ऐसे में इन रिचार्ज प्लान के बारे में डीटेल से जानते हैं।

Vi 501 Recharge plan

आपको बता दें कि इस प्लान में यूजर्स को 90 जीबी का डेटा, 300 SMS प्रति माह और इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है। इगर आप डेटा का यूज नहीं करते हैं तो कोई समस्या नहीं क्यों कि 200GB डेटा का रोलओवर मिलता है। इस प्लान में आपको 6 महीवने का Amazon Prime, 12 Months Disney Plus Hotstar, Vi Movies & TV, Vi Games और भी कई ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं। इस प्रकार ये प्लान कॉलिंग के साथ एंटरटेनमेंट भी देता है।

Vi 701 Recharge plan

VI के इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके साथ महीने भर का डेटा रोलओवर मिलता है। यह प्लान ग्राहकों के लिए 501 रुपये की तरह ही है। इसके साथ इस प्लान में OTT बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इस प्लान में 6 महीने का Amazon Prime,12 Months Disney Plus Hotstar, Vi Movies & TV, Vi Games और भी कई ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

Vi 1101 Recharge plan

Vi के 1101 रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और 300 मैसेज की सुविधा मिलती है। इसके साथ इस प्लान में यूजर्स को 6 महीने का Disney Plus Hotstar सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जरुर पढ़ें:- Jio का सबसे सस्ता प्लान, 400 रुपये में मिलेगी 84 दिन की वैलिडटी, फ्री में मिलेगा Netflix और Amazon Prime

कंपकापाती ठंड में कर्मचारियों की लगी लॉटरी, सरकार इतनी बढ़ाकर भेजेगी सैलरी, जानिए पूरी डिटेल

LIC की धमाकेदार स्कीम में 71 रुपये के निवेश कर पाएं 48 लाख रुपये, जानिए कौन है प्लान