LPG CYLINDER: देश में लगातार मंहगाई बढ़ रही है। इस बढ़ती मंहगाई के कारण सभी का बजट बिगड़ रहा है। अगर आप LPG Cylinder खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो यहां आपके लिए सबसे शानदार मौका आया है। इसी में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसेस आप काफी सस्ते दाम में LPG Cylinder खरीद सकते हैं।
बता दें कि सरकार के द्वारा एक कंपोजिट सिलेंडर को लॉन्च किया गया है। जिसको आप काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं, और पैसों की सेविंग कर सकते हैं। आप कंपोजिट सिलेंडर को 350 रुपये के कम कीमत में खरीद हर महीने का बजट सुधार सकते हैं। इस सिलंडर की कुछ खास खूबिया हैं जिनकों जानना बहुत जरुरी है।
जानें सिलेंडर की कीमत
पूरे देश में कंपोजिट सिलेंडर पॉपुलर हो रहा है। जिसकी खरीदारी करने के लिए लोगों की कतार लगी हुई है। बहराल बाजार में सामान्य LPG सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये हैं, जिसका आप आराम से लाभ ले सकते हैं। यह सिलंडर 300 रुपये कम में दर्ज किया जा रहा है। मार्केट में इस सिलंडर का दाम 750 रुपये कर दिया गया है। यह सिलेंडर केवल 10किलो ग्राम का है।
देश के इन शहरों में हो रही ताबड़तोड़ बिक्री
सरकार के द्वारा जिस कंपोजिट सिलंडर को लॉन्च किया गया है इसकी बिक्री काफी जोरों से हो रही है। इस सिलंडर की बिक्री से लोगों को 10 किलो गैस का लाभ मिल रहा है। इस सिलंडर की कम कीमत के साथ कई खासिय भी हैं। ये सिलंडर पारदर्शी होते हैं। फिलहाल यह सिलेंडर 28 से अधिक शहरों में मिल रहा है। कंपनी जल्द ही इस सिलंडर को सभी शहरों में उपलब्ध कराने पर काम हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले दिनों LPG गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट दर्ज नही हुई, लेकिन कंपोजिट सिलेंडर का वजन कम है। इस कारण से यह सिलेंडर काफी कम कीमत में मिल रहा है। यह कम कीमत व्यवसायिक स्तर पर ही लागू होंगी, जिसकी खरीददारी कर पैसों की सेविंग की जा सकती है।
अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद
1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत
नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान