SBI and ICICI account: मंहगाई और बेरोजगारी के दौर में आम आदमी को काफी किल्लतों के बीच में काफी बड़ा झटका लगा है। जिसके बाद हर कोई निराश दिख रहा है। देश का सबसे बड़ा बैंक SBI खाताधारकों के लिए नया-नया ऐलान करता रहता है। जिससे लोगों को खुशी मिलती है। इस बीच SBI ने एक ऐसा ऐलान कर दिया है, जो कि किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
SBI के द्वारा ग्राहकों को काफी बड़ा झटका लगा है। SBI ने धोषणा की है। कि क्रेडिट कार्ड के द्वारा रेंट पेमेंट पर प्रोसेसिंग फीस लगाई जाएगी। ग्राहकों को भेजे गए SMS के मुताबिक, कंपनी क्रेडिट कार्ड के द्वारा रेंट पेमेंट पर 99 रुपये और GST चार्ज करेगी। बहराल यह नियम लागू कर दिया गया है। जिसके बाद लोगों को काफी बड़ा झटका लगा है।
यहीं नहीं SBI कार्डस ने मर्चेंट EMI ट्रांजैर्शन पर प्रोसेसिंग फीस में भी बदलाव कर दिया है। कंपनी ने इसे 99 रुपये से बढ़ाकर 199 रुपये करने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में ट्रांजेक्शन पर भी 18 प्रतिशत की दर से GST भी चार्ज किया जाना होगा।
इस बैंक ने बढ़ाया चार्ज: SBI and ICICI account
इसके बाद कुछ समय पहले ICICI बैंक के द्वारा यह ऐलान किया था कि क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट पर 1 प्रतिशत की दर से प्रोसेसिंग फीस लगेगा, जिससे कि प्रोसेसिंग फीस 20 अक्टूबर, 2022 से एक्टिव भी कर दिया गया है। ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों को भेजे गए SMS में यह जानकारी दी थी।
इस प्रकार करें रेंट का भुगतान:
जानकारी के लिए बता देंं कि Paytm, Freecharge, Mobikwik, Cred, RedGiraffe, MyGate, Magicbricks जैसे थर्ड पार्टी ऐप है जो कि लोगों को क्रेडिट कार्ड के द्वारा रेंट पेमेंट करने की मंजूरी देते हैं। ये थर्ड पार्टी क्रेडिट कार्ड के द्वारा रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस भी लेते हैं। देशे के बड़े बैंक के खाताधारक नई-नई योजनाएं लाते रहते हैं, जिससे सभी को फायदा मिलता है।
अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद
1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत
नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान