Adani Group Stock: साल 2022 में गौतम अडानी (Gautam Adani) के लिए कमाई के मामले में काफी अच्छा रहा है अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बन गए हैं। इस साल अडानी ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक का शानदार परफॉर्मंश रहा है ब्लूमबर्ग वर्ल्ड की रिपोर्च के मुताबिक बेस्ट परफॉर्मेंश के मामले में दुनिया के टॉप 5 स्टॉकक में अडानी पावर के शेयर को शामिल किया गया है। आपको बता दें कि YTD में अडानी पावर के शेयरों ने 200 फीसदी से ज्यादा का रटर्न दिया है।
शेयर में हुई बढ़ोतरी: Adani Group Stock
अडानी पावर के शेयर की कीमत की बात करें तो इस साल के पहले 3 जनवरी को 2022 को केवल 101.30 रुपये थी। इस समय में अडानी पावर के शेयर 315.90 रुपये पर हैं यानि कि अब तक इसने तकरीब 212 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इस लिहाज से देखें तो अडानी पावर के शेयरों में पैसे वालों को केवल 12 महीने के भीतर ही निवेश डबल से अधिक हो गया है।
ये रहे दुनिया के सबसे बेस्ट शेयर:
ब्लूमबर्ग वर्ल्ड इंडेक्स के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा रिटर्न माइनिंग कंपनी Adaro Minerals Indonesia के स्टॉक्स का रहा है। इस शेयर ने ytd में 1595 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इसके बाद दुसरे नंबर पर Airline stock टर्किश एयरलाइन के शेयर रहे हैं। इसने इस साल अब तक 618 फीसदी का रिटर्न दिया है तीसरे नंबर पर एक कैमिकल कंपनी के शेयर हैं इस कंपनी के शेयर ने इस साल 332 फीसदी का रिटर्न दिया है। टर्की का ही एक शेयर इस लिस्ट में 4वें नंबर पर है जिसने इस साल 263 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसके बाद 5वें नंबर पर अडानी पावर के शेयर है जिसने 212फीसदी का रिटर्न दिया है।
जरुर पढ़ें:- नए साल में तेल कंपनियों को मिली बड़ी राहत, जानिए अब कितना होगा पेट्रोल-डीजल का रेट
Health Insurance लेने से पहले ये 5 जरूरी बातें जान लें, परेशानी से हमेंशा रहेंगे दूर
Netflix Subscription के नाम पर ठगी, मुंबई के बुजुर्ग के खाते से उड़ी 1.22 लाख की राशि