FD Interest Rate: रिजर्व बैंक RBI के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद देश की सरकारी और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज की दरें बढ़ा रहे हैं। अब ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट (Interest Rate) में पेमेंट में इजाफा किया गय़ा है। ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा 2 करोड़ रुपये की FD पर ब्याज दरों को बढ़ाय़ा गया है। बैंक कीऑफिशियल साइट के मुताबिक, नई दरें 15 दिसंबर 2022 से लागू हो गई है।

FD पर लागू होने वाली Interest Rate:

FD पर ब्याज दरोें में हुए बदलाव के बाद बैंक 7 दिनों से 10 साल में होने वाली मैच्योर होने वाली FD पर आम पब्लिक के लिए 4 फीसदी से 5.25 प्रतिशत तक ब्याज ऑफर किया जा रहा है। वहीं बुजुर्ग लोगों के लिए FD पर 4.50 फीसदी से 5.75 फीसदी का ब्याजज मिलेगा। इसके साथ ही 999 दिनों में मैच्योर हने वाली FD पर स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) बुजुर्ग लोगों को 8.50 फीसदी और जवान लोगों के लिए 8 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रही है।

999 दिनों की FD

आपको बता दें कि 183 दिनों से साल में मैच्योर होने वाली FD पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 1 साल से 2 साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। 2 साल से 998 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज पेश किया जा रहा है।

इसके साथ 999 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 8.00 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं 1000 दिन से लेकर 3 साल तक की मैच्योर होने वाली FD पर 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।

5 से 10 साल की FD पर ब्याज:

3 साल से 5 साल से कम और 5 साल से 10 साल तक के टेन्योर में होने वाली FD पर 5.75 फीसदी और 5.25 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ये ब्याज दर रेजिडेंट रेकरिंग डिपॉजिट लगेगी। बता दें कि हाल ही रिजर्व बैंक के द्वारा रेपो रेट में 0.35 फीसदी की दर से इजाफा किया गया है।

जरुर पढ़ें:- अडानी पावर के शेयरों का तगड़ा रिटर्न, निवेशक हुए मालामाल, टॉप पर्फोर्मिंग शेयर की लिस्ट में हुए शामिल

नए साल में तेल कंपनियों को मिली बड़ी राहत, जानिए अब कितना होगा पेट्रोल-डीजल का रेट

Health Insurance लेने से पहले ये 5 जरूरी बातें जान लें, परेशानी से हमेंशा रहेंगे दूर