Paytm buyback news: Paytm देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर कंपनी है। इस कंपनी की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के बोर्ड की आज बैढक होने जा रही है। यह कंपनी बीते साल अपना IPO लेकर आई थी। इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई थी। इसके बाद Paytm के शेयर में किसी भी तरह का कोई ऊभराव नहीं दखा और अब इसका शेयर 70 प्रतिशत तक नीचें चल गया है। इस रिकॉर्ड गिरावट के बाद कंपनी के शेयर बायबैक कर सकती है। इसके लिए आज बोर्ड की बैठक होने वाली है।
शेयर का कितना होगा बायबैक साइज (Paytm buyback news)
बोर्ड की बैठक होने के बाद Paytm के शेयरों को दोबारा से खरीदने की संख्या और कीमत पर बातचीत होने वाली है। बाजार के जानकारों के मुताबिक Paytm की दोबार कीमत 800 करोड़ रुपये से 1 हजार रुपये के बीच में हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि Paytm खुले बाजार में शेयर खरीदने के लिए रेडी है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपने IPO को धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया था। लेकिन इसकी लिस्टिंग निगेटिव रही थी।
बायबैंक की खबर से शेयर में उछाल
Paytm देश का सबसे कीमती स्टर्टअप था, लेकिन अब ये बीते दशकों से सबसे बेकार IPO में से एक साबित हुआ है। लिस्टिंग के बाद से पहले साल में इसके शेयरों में 75 फीसदी की गिरावट आई है। बायबैक प्रस्ताव की घोषणा के बाद बीते शुक्रवार को स्टॉक 7.2 फीसदी का उछाल आया था। शेयर के बायबैक प्रोसेस के तहत एक कंपनी अपने शेयरों को इनवेस्टर औऱ स्टॉक होल्डर से वापस खरीदती है। खास तौर पर कीमत मार्केट प्राइस से ज्यादा होती है।
प्राइस बैंड कितना था?
Paytm IPO का इश्यू साइज 18,300 करोड़ रुपये था और इसके लिए प्राइस बैंड 2080 रुपये से 2150 रुपये तक तय किया गया था, लेकिन Paytm के शेयर स्टॉक मार्केट में नवंबर 2021 में 9 फीसदी की छूट के साथ 1950 रुपये पर लिस्ट हुए थे। सोमवाल को NSE पर Paytm के शेयर 2.70 प्रतिशत कम होकर 529.90 प्रति शेयर पर आ गए थे।
फंस सकता है ये पेंच
रिपोर्ट के मुताबिक, E-mail के द्वारा सेंड किए गए एक बयान में Paytm ने कहा कि भारतीय कंपनियां IPO से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल शेयर बायबैक के लिए नहीं कर सकती है। कंपनी ने आगे कहा कि बोर्ड के जरिए प्रस्ताव को मंजूर किए जाने के बाद कंपनी शेयरों को बायबैक के लिए अकाउंटेंसी में मौजूद नकदी का उपयोग करेगी। अर्निंग रिपोर्ट के मुताबिक, Paytm कंपनी के पास करीब 9,182 करोड़ रुपये की लिक्विडिटी है। किसी भी फॉर्म को लिक्विडिटी को उसकी संपत्ति को नकदी में बदलने की क्षमता से मापा जाता है।
जानिए बायबैक क्या होता है।
बायबैक वह होता है जब कंपनियां अपना शेयरों को पब्लिक से वापस खरीदती हैं। उसको बायबैक कहा जाता है, जो शेयर होल्डर मुनाफा कमाकर कंपनी के शेयर को सेल करना चाहते हैं वो सेलिंग के लिए ऑफर कर सकते हैं।
जरुर पढ़ें:- इन बैंकों के सेविंग खाते में मिल 7.5 फीसदी से ज्यादा ब्याज, यहां पर चेक करें
अगर आपके पास हैं ये अनोखें सिक्कों और नोट, तो रातो-रात बन जाएंगे करोड़पति, जानिए तरीका
अगर आपके पास हैं ये अनोखें सिक्कों और नोट, तो रातो-रात बन जाएंगे करोड़पति, जानिए तरीका