Savings Account Interest Rates: देश में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से लगातार रेपो रेट (Repo Rate) में बदलाव देखने को मिल रहा है। जिसका असर इंटरेस्ट रेट (Interest Rates) पर देखने को मिल रहा है। रिजर्व बैंक के फैसले के बाद स्मॉल बैंक ने अपने ब्याज दरों में जबरदस्त इजाफा किया है। ऐसे में इसका सीधा असर बैंक के सेविंग खाते (Savings Account) पर देखने को मिल रहा है। इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर बैंक ने अपने ग्राहकों के सेविंग अकाउंट पर 7.5 फीसदी से अधिक रिटर्न दे रही है।
स्मॉल फाइनेंस बैंक सबसे आगे: Savings Account Interest Rates
देश में कई सारे स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) और प्राइवेट बैंक (New Private Bank) हैं जिन्होंने सेविंग खाते पर मिलने वाले ब्याज में इजाफा कर दिया है। देश में कई सारे बड़े बैंक हैं जिन्होंने सेविंग खाते पर मिलने वाले ब्याज पर बढ़ोतरी कर दी है। जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank), पीएनबी बैंक (PNB Bank) भी हैं लेकिन स्मॉल फाइनेंस इन बैंकों से कई ज्यादा ब्याज सेविंग खाते (Savings Account) पर दे रहा हैं।
सेविंग खाते पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज:
आपको बता दें कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों में सेविंग खाते में मौजूद सरप्लस इनकम का लिक्विडिटी और इमरजेंसी पड़ने पर उपयोग किया जा सकता है। इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में सेविंग खाते पर मौजूद समय में 7.5 फीसदी से ज्यादा की ब्याज दर दी जा रही है।
इन बातों पर रखें ध्यान:
सूत्रों के मुताबिक स्मॉल फाइनेंस बैंक और नए प्राइवेट बैंक ने मार्केट में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए अधिक ब्याज दे रहे हैं। आप अपने खाते के लिए अच्छी बैंक का चयन कर सकते हैं। जिससे कि अच्छी सेवा मिल सके। सबसे पहले यहह देखना है कि ब्रांच बड़ा हो और सबसे अधिक ATM हो इसके अलावा सेविंग खाते पर बेहतर ब्याज का लाभ मिलता हो। इन बातों का ध्यान रख कर बैंकोंं का चन करें। इसके बाद यह समझें कि कितना ब्याज मिल सकता है।
Ujjivan Small Finance Bank:
अगर आपका अकाउंट उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस (Ujjivan Small Finance Bank) बैंक में है तो आपके सेविंग खाते पर इस समय में 7.5 फीसदी तक की ब्याज दर के साथ मिलेगा।
इन 3 बैंको में मिलेगा 7 फीसदी तक का ब्याज:
DCB बैंक, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं, इन तीनों में सेविंग खाते पर इस समय 7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। AU स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में करीब 2 हजार से 5 हजार रुपये रखना जरुरी है। वहीं इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते में 2,500 से 10,000 रुपये का बैलेंस जरूरी है, DCB बैंक के खाते में 2,500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये का बैलेंस रखना जरुरी होता है।
बंधन, CSB और RBL बैंक की ब्याज दर 6.5 फीसदी
बंधन, CSB और RBL बैंक की बात करें तो इस समय ये बैंक 6.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रही हैं। बंधन, CSB और RBL बैंक के खाते में करीब 2,500 रुपये से 5,000 रुपये का बैलेंस होना जरुरी है।
South Indian Bank और IndusInd Bank
वहीं South Indian Bank और IndusInd Bank की बात करें तो इसके सेविंग खाते में करीब 6 फीसदी तक की दर से ब्याज दिया जा रहा है। IndusInd Bank बैंक में महीने में खाते में 1,500 रुपये से लेकर 10,000 रुपये होने जरुरी हैं। वहीं South Indian Bank के सेविंग खाते में 1,000 रुपये से 2,500 रुपये का बैलेंस होना जरुरी है।
जरुर पढ़ें:- Home Loan बढ़ी हुई EMI से बिगड़ रहा आपका बजट, इस प्रकार करें मैनेज
अगर आपके पास हैं ये अनोखें सिक्कों और नोट, तो रातो-रात बन जाएंगे करोड़पति, जानिए तरीका