Sula Vineyards IPO: इस हफ्ते की शुरुआत में मार्केट में काफी उथल पुथल मची हुई है। एक के बाद एक कंपनी मार्केट में रहने के लिए और अपनी धाक जमाने के लिए पैसा इकठ्ठा कर रही हैं। कई कंपनिया नुकसान के साथ ओपन होने के बाद मार्केट में काफी तेजी के साथ रिकवर कर रहीं हैं। ऐसे में एक नई कंपनी भी अपना IPO ला रही है। दरअसल यह एक शराब कंपनी है। जिसका नाम Sula Vineyards है जो कि इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के साथ प्राइमरी बाजार में कदम रखने वाली है। यह IPO पब्लिक के लिए 14 दिसंबर 2022 तक खुला रहेगा।

इस कारण से Sula Vineyards ला रही अपना IPO

आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी शराब प्रोडक्शन कंपनी का उद्देश्य इस IPO की सहायता से 960.35 करोड़ रुपये इकठ्ठा कर रही है, और यह पूरी तरह से नेचर में OFS (Offer For Sale) है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू का रेट बैंड 340 रुपये से लेकर 357 रुपये प्रति शेयर तय करता है।

ग्रे मार्केट में शेयर है उपलब्ध:

इसी बीच में Sula Vineyards IPO सब्सक्रिप्शन खुलने की तारीख से पहले ग्रे मार्केट के पब्लिक पेशकश के संबंध में सकारात्मक संकेत छोड़ रहा है। मार्केट के एक्सपर्ट के मुताबिक Sula Vineyards लिमिटेड के स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 34 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

इस शेयर की कुछ खास बातें:

  • आपको बता दें कि Sula Vineyards लिमिटेड के स्टॉक आज ग्रे मार्केट में 34 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। रविवार को इस IPO की GMP प्राइस 24 थी। जिसका अर्थ है कि Sula Vineyards शेयर मार्केट की कीमत आज ग्रे मार्केट में 10 रुपये बढ़ी है।
  • कंपनी ने अपने सार्वजनिक ऑफर का प्राइस बैंड 340 रुपये से 357 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
  • बोली को लगाने वालों के लिए पब्लिक पेशकश 12 दिसंबर को ओपन होगी और यह 14 दिसंबर 2022 तक ओपन रहेगी।
  • शराब निर्माता कंपनी और विक्रेता कंपनी का लक्ष्य 960.35 करोड़ रुपये जुटाना है। जो कि 100 फीसदी तक शेयर को ऑफर फॉर सेल कर रही है।

इस हफ्ते कंपनी भी लाएगी अपना IPO

वाहन डीलरशिप की लिस्ट लैंडमार्क कोर्स की पहली शेयर सेलिंग 13 दिसंबर से शुरु होगी। इससे पहले नवंबर में 10 कंपनियों का IPO आया था। इस वर्ष यानि कि 2022 में अब तक 33 कंपनियां IPO के द्वारा 55,000 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जुटा चुकी है। आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 63 IPO के द्वारा 1.19 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए गए थे।

जरुर पढ़ें:- केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़कर मिलेगी सैलरी, सरकार ने किया ऐलान, जानिए पूरी डिटेल

2,000 Rupees के Note पर छिड़ी बहस, क्या सर्कुलेशन से बहार हो जाएगा ये नोट, जानेंपूरी डिटेल

अगर चाहते हैं बेहतर रिटर्न, ये 10 Mutual Funds आपके लिए हो सकते हैं बेस्ट, जानिए पूरी डिटेल