Stock Market News: शेयर मार्केट में बीते कुछ महीने से काफी तेजी देखने को मिली है। जिसका लाभ शेयर मार्केट के निवेशकों को खूब मिल रहा है। लेकिन सीएल एडुटेक (CL Educate Share) उन कंपनियों में से एक हैं जिसने इस साल ओवर-ऑल काफी शानदार प्रदर्शन किया है। पोजीशनल इनवेस्टरों को इस साल अभी तक 43.78 फीसदी का रिटर्न दिया है। आपको बता दें कि सीएल एडुकेट (CL Educate) की ओर से इनवेस्टरों को बोनस शेयर (Bonus Share) देने की तैयारी है। कंपनी ने इस बोनस को इश्यू करने के लिए रिकॉर्ड डेट (Record Date) की घोषणा कर दी है।

रिकॉर्ड डेट कब है: Stock Market News

सीएल एडुकेट (CL Educate) ने स्ट्रॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया गया है कि कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस के रुप में दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 16 दिसंबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसका मतलब निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में 16 दिसंबर को रहेगा उसे ही बोनस शेयर जारी किया जाएगा।

इस हफ्ते मंगलवार को शेयर में लगा 10 फीसदी का अपर सर्किट:

मंगलवार यानि कि 6 दिसंबर 2022 को कंपनी के शेयरों में लग गया है। जिसके बाद सीएल एडुकेट (CL Educate) के स्टॉक का दाम 169.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। हालांकि बाद में मामूली गिरावट के बाद BSC में कंपनी के स्टॉक 164.90 रुपये पर बंद हुआ है। बीते 6 महीने में सीएल एडुकेट (CL Educate) के स्टॉक में 28.16 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं 1 महीनें पहले जिस कंपनी निवेशक ने कंपनी के शेयरों पर भरोसा जताया होगा। उसे 10.98 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है। आपको बता दें कि कंपनी के 52 हफ्ते का उच्चतम 190 रुपये है वहीं 52 हफ्ते का लेवल 97 रुपये है।

जरुर पढ़ें:- Credit Card लेने के बाद कभी न करें ये 4 गलतियां, नहीं तो बढ़ेगा कर्ज!

बिना गारंटी लोन दे रही है सरकार, समय पर देने पर आगे 5 गुना तक मिलेगा पैसा!

सरकार काफी कम पैसे में दे रही 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर, जानिए कैसे करें निवेश