Cheapest Home Loan: रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट (RBI Repo Rate) में इजाफा करने के बाद बैंकों ने कई बार अपने लोन के ब्याज दर को बढाया है। जिस कारण से घर को खरीदने के लिए कर्ज लेना काफी मंहगा (Home Loan Interest Rate) हो गया है। आपको बता दें कि भारत की सेंट्रल बैंक के द्वारा SBI, ICICI, HDFC, PNB, BOB और दूसरी बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी (Home Loan Interest Rate Hike) की गई है। इसके साथ फाइनेंस बैंकों की तरफ से भी होम लोन के इंटरेस्ट में भी इजाफा किया गय़ा है।

अगर आप होम लोन लेने की योजना (Buy a Home Loan) बना रहे हैं। और होम लोन लेना चाहते हैं, तो ये 5 बैंकों के होम लोन के ब्याज के बारे में जानकारी दी गई है। जिसके जरिए आप एक सस्ता घर के लिए कर्ज (Cheapest Home Loan) ले सकते हैं। ये 5 बैंक दूसरी बैंको की तुलना में कम इंटरेस्ट रेट पर कर्ज दे रही हैं।

जानिए इन 5 बैंकों में मिल रहा है सबसे सस्ता लोन: Cheapest Home Loan

कर्नाटका बैंक का RLLR, 7.95 प्रतिशत, न्यूनतम ब्याज 8.24 फीसदी और अधिकतम 9.59 प्रतिशत तक है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में होम लोन पर ब्याज 8.25 से लेकर 10.1 प्रतिशत तक है, जबकि RLLR 8.7 फीसदी है।
एचडीएफसी बैंक का RLLR, 8.1 प्रतिशत, न्यूनतम ब्याज 8.1 प्रतिशत और अधिकमत ब्याज 8.9 फीसदी है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र 8.3 प्रतिशत से लेकर 9.7 प्रतिशत तक का ब्याज होम लोन पर ले रहा है, जबकि RLLR 8.7 प्रतिशत है।
करूर वैश्य बैंक का RLLR, 9 प्रतिशत और होम लोन ब्याज 8.05 से 10.25 फीसदी तक है।

होम लोन क्यों हैं प्रभावित:

HDFC बैंक की साइट के मुताबिक, 7 मुख्य कारणों से होम लोन प्रभावित होते हैं। जिसमें बेंचमार्क लेंडिंग रेट, उधारकर्ता की वित्तीय प्रोफ़ाइल, प्राइज रेशियो के लिए कर्ज, संपत्ति का लोकेशन, चुकौती अवधि, घर के कर्ज देने वाली स्थिति शामिल है।

जानिए होम लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज:

आपको बता दें कि होम लोन लेने लिए कुछ ऐसे दस्तावेज (Home Loan Documents) हैं जो कि काफी जरुरी होते हैं। होम लोन लेने के लिए आपके पास आय का प्रमाण, पहचान का प्रमाण, आयु का प्रमाण में पैन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि का होना जरुरी है। इसके साथ बैंकिंग जानकारी, रिलेशनशिप प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, और एजुकेशन क्वालिफिकेशन का प्रमाण भी होना आवश्यक है।

जरुर पढ़ें:- बच्चे की हायर एजुकेशन की नहीं रहेगी चिंता! हर महीने 5000 रुपये निवेश कर जमा कर 30 लाख, जानें प्लानिंग

Ration Card Online: घर में बैढे ऐसे फटाफट बनवाएं राशन कार्ड, जानिए इसका आसान तरीका

Rule Change in December: 1 दिसंबर से होगें ये पांच बड़े बदलाव! आप पर होगा इसका सीधा असर