स्टॉक मार्केट में बिक्री के माहौल के बीच शुक्रवार को तेज मूविंग उपभोग्ता (FMCG) कंपनी Amber Protein Industries Ltd के शेयर में बढोतरी देखी गई है। इस स्मॉल कैंप कंपनी ने बीते एक साल में इनवेस्टरों को काफी रिटर्न दिया है। बीते एक साल 13 रुपये का शेयर अब 570 रुपये के ऊपर पहुच गया है।
शेयर का परफॉर्मेंस 2021 सितंबर 23 को स्टॉक की कीमत 13.12 रुपये से बढकर हाल ही की कीमत 572 के पार पहुच गया है। यह शेयर 4,260.14 फीसदी का सबसे अधिक है। कीमत के हिसाब से आंके तो इसमें किसी निवेशक ने एक वर्ष पहले Amber Protein Industries Ltd केा स्टॉक में 1 लाख रुपये का इनवेस्ट करते हैं। तो राशि अब 43.60 लाख रुपये हो गई है। इस शेयर की कीमत 2022 जनवरी 4 को 22.25 पर थी इस तरह आंकडा रखे तो इसमें इनवेस्टरों ने 2,471.01 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी इनवेस्टर ने इस साल की शुरुआत में शेयर में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। तो इसका दाम 25.71 लाख फिक्स की गई है।
Amber Protein Industries Ltd में मिलेगा 6 महीनें का रिटर्न:
इस प्रकार के शेय़र ने बीते 6 माह में 1,829.34 फीसदी का मल्टीबैगर का प्राफिट दिया है। 2022 मार्च 28 को 29 रुपये से बढ़कर हाल ही की कीमत में पहुंच गया है। 6 महीनें पहले 1 लाख रुपये के निवेश पर 19.29 लाख रुपये की कीमत होगी। बीते माह के समय शेयर ने 178.10 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं बीते 5 साल में कार्पोरेट के सूत्रों में यह शेय़र 21.52 फीसदी च़ढ गया है। इस शुक्रवार को शेयर ने 52 सप्ताह का नया स्तर लागू कर लिया है।
आपको बता दें कि Amber Protein Industries Ltd एक खाध तेल कंपनी है। इसकी स्थापना 1992 में अहमदाबाद में हुई थी। अंकुर रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, अंकुर रिफाइंड कॉटनसीड ऑयल, कुर रिफाइंड कॉर्न ऑयल कंपनी और अंकुर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल के प्रोडक्ट में शामिला हैं। इस जून की तिमाही में कंपनी ने 84.38 करोड़ की नेट सेल की है। जिसमें 82.85 करोड़ रुपये का कुल एक्सपेंस रहा है।
जानिएं क्या हैं कंपनी का कारोबार:
आपको बता दें कि Amber Protein Industries Ltd कंपनी (FMCG) के सेक्ट में एक स्मॉल कैंप कंपनी है। इस कंपनी का बाजार का बाजार मूल्य 183.31 करोड़ रुपये था। वेरिफाइड ट्रेडमार्क के जरिए Amber Protein Industries Ltd कंपनी के जरिए खनिज तेल सेल किया जाता है। इस कंपनी का मेंन ऑफिस अहमदाबाद में स्थित है।
52 हफ्ते में 1 लाख रुपये बने 43 लाख:
आपको बता दें कि इस खशेयर ने इन 52 हफ्त में हाई लेवल के 318.80 रुपये का रिटर्न दिया है। वहीं बीते हफ्ते 11.91 रुपये का लो रिकॉर्ड रहा है। अगर किसी इनवेस्टर ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख का इनवेस्टमेंट किया है। तो उसका पैसा अभी तक 43.37 लाख रुपये हो गया है।
बीते 1 साल में मिला 2576 प्रतिशत का रिटर्न:
आपको बता दें कि 2021 सितंबर 6 को स्टॉक की कीमत 11.91 के लेवल पर था। बीते एक साल में कंपनी ने स्टॉक ने इनवेस्टरों को 2,576.74 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस समय ये शेयर 306.89 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। अगर किसी इनवेस्टर ने बीते एक साल पहले किसी शेयर में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया है तो उनका पैस वर्तमान में 26.76 लाख रुपये हो गया है।
जरुर पढ़े:- एक शेयर ने इस साल दिया 600 फीसदी का तगड़ा रिटर्न, कंपनी अपने ग्राहको को देगी 1 शेयर पर 1 बोनस
इन 10 क्वॉलिटी मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने किया मालामाल, साल भर में पहुंचे 60 हजार के पार
शेयर मार्केट में 3 शेयरों का दिखा जलवा, निवेशकों कर दिया मालामाल, जानिए पूरी डिटेल