शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक Multibagger शेयर ने इस वर्ष करीब 600 फीसदी का रिटर्न दिया है। जारी किया गया शेयरआईएफएल एंटरप्राइजेज (IFL Enterprises) का है। कंपनी (IFL Enterprises) अपने निवेशकों को एक बार फिर से शेयर के बोनस के तौर पर एक तोहफा देने जा रही है। कंपनी अपने इस शेयर में 1 अनुपात 1 का शेयर के तौर पर बोनस देगी। इसका मतलब इसके 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। कंपनी के एक हफ्ते का शेयर पर बढ़ने वाला प्राइस 165 रुपये है। वहीं IFL के शेयरों का 52 हफ्ते में सबसे कम कीमत 19.45 रुपये है।

इस साल शेयरों ने दिया 600 फीसदी का रिटर्न:

इस वर्ष (IFL Enterprises) अभी तक IFL के शेयरों ने 597 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इस वर्ष के शुरुआत में 3 जनवरी 2022 को कंपनी ने शेयर BSE में 23.70 रुपये पर दिखे थे। कंपनी के शेयर 15 सितंबर 2022 तो BSE में 165 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। अगर किसी ने भी इस साल के शुरुआत में शेयर खरीदने में 1 लाख रुपये खर्च किए हैं तो और वह इसमें लगाई रकम को बनाएं रखता हैं तो इस समय इसका रिटर्न करीब 6.96 लाख रुपये होता है।

10 रुपये से ऊपर पहुचें कंपनी के शेयर:

IFL के शेयरों की बात करें तो बीते 5 साल में इनवेस्टरों को 1550 रुपये का रिटर्न मिला है। कंपनी के ये शेयर सितंबर 2017 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 10 रुपये के पर थे। वहीं कंपनी के शेयर सितंबर 22 में 165 रुपये के ऊपर पहुच गए हैं। अगर किसी भी व्यक्ति नें बीते 5 साल में अगर इन शेयरों को 1 लाख रुपये का निवेश किया है वह मौजूदा दौर में 16.5 लाख रुपये के मालिक होगें। इस कंपनी के शेयर में बाते 6 माह में 465 फीसदी का रिटर्न दिया है।

स्टॉक का परफॉर्मेंस क्या है?

आपको बता दें कि Choice International के शेटरों ने इस गुरुवार को 469.95 रुपये से बंद होकर 0.09 फीसदी इजाफा कर 470.35 रुपये तक की कीमत में पहुंच गए हैं। दरअसल बीते 4 दिनों में 7 फीसदी का इन शेयरों ने रिटर्न दिया है और बीते 5 साल में शेयरों ने 386.15 फीसदी और बीते 10 वर्षों में 1126.47 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस शेयर ने बीते 3 सालों में 1050 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इसके साथ इस शेयर ने बीते साल 236.71 फीसदी की सबसे अधिक रिटर्न दिया है।

कंपनी अपने निवेशकों को एक बार फिर से शेयर के बोनस के तौर पर एक तोहफा देने जा रही है। कंपनी अपने इस शेयर में 1 अनुपात 1 का शेयर के तौर पर बोनस देगी। इसका मतलब इसके 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। कंपनी के एक हफ्ते का शेयर पर बढ़ने वाला प्राइस 165 रुपये है। वहीं IFL के शेयरों का 52 हफ्ते में सबसे कम कीमत 19.45 रुपये है।

NSE पर शेयर ने 2022 अप्रैल 8 481 रुपये का स्तर छू लिया है। 1 साल में यह शेयर सबसे अधिक स्कोर पर था। वहीं 1 साल में इस शेयर ने 297 रुपये का सबसे निचला स्तर छू लिया था। बता दें कि च्वाइस इंटरनेशनल लिमिटेड एक छोटी सी कंपनी हैं जिसका बजार का रिवोल्यूशन 2,340.27 करोड़ रुपये है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को अलग-अलग तरह की वित्तीय सेवाएं भी प्रदान कर रही हैं।

जरुर पढ़े:- इन 10 क्‍वॉलिटी मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों ने किया मालामाल, साल भर में पहुंचे 60 हजार के पार

शेयर होल्डरों को कमाने का मौका! 14 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा IPO, शेयर प्राइस होगें 314-330 रुपये

शेयर मार्केट में 3 शेयरों का दिखा जलवा, निवेशकों कर दिया मालामाल, जानिए पूरी डिटेल