Sensex, Nifty Bounce back 2022: शेयर मार्केट ने आज यानि सितंबर 9 के व्यापार में काफी तेजी दिखाई है। Sensex एक बार फिर से 60,000 के पार पहुंच गया है। इसके साथ निफ्टी भी 18 हजार से ऊपर की ओर बढ़ रहा है। बीते कुछ दिनों में मार्केट में बढ़ोतरी देखी गई है। जिससे साल के गिरावट की पूरी भरपाई हो गई है। बता दें कि मार्केट इस साल में काफी अच्छा रिस्पॉन्स कर रहा है। बीते माह घरेलू बाजार में ग्लोबल पियर्स की तरह अच्छा परफॉर्म किया है। आज मार्केट काफी मजबूत दिख रहा है। अगर डोमेस्टिक सेंटीमेंट और ग्लोबल पॉजिटिव निकलते हैं तो Sensex और Nifty नया रिकॉर्ड बनाने में कायम रहते हैं।
कंफर्टेबल वैल्युएशन:
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवा के अनुसार, मार्केट में हाल ही में शानदार तरीकों से बाउंसबैक किया है बीते 2 माह में इसमें रिकवरी बनी हुई है। साल 2022 की बात करें तो मार्केट अपनी गिरावट से उबरकर हरे निशान की ओर बढ़ रहा है। बता दें कि इस साल Nifty 2 प्रतिशत और Sensex में 2 प्रतिशत की भारी मजबूती आंकी जा रही है। भारत की बाजार ने अतंराष्ट्रीय बाजार की तुलना में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।
निफ्टी की बात करें तो 21x FY23E EPS के आंकडे़ पर ट्रेंड कर रहा है और एलपीए से काफी ऊपर बना हुआ है। निफ्टी में आगे की और काफी मोमेंटम दिख रहा है। अतंराष्ट्रीय और छोटे स्तर पर सेंटीमेंट अच्छे होने पर मार्केट में काफी तेजी आएगी। ब्रोकरेज हाउस के अनुसार, आगामी दिनों में BFSI, टेलिकॉम ऑटो सेक्टर, IT, कंज्यूमर पर ओवरवेट रेटिंग है ये अधिक परफॉर्म कर सकते हैं।, इसके साथ एनर्जी, हेल्थकेय और मेटल्स पर कम रेटिंग है।
ग्लोबल मार्केट और भारतीय बाजार:
इस माह निफ्टी में प्रत्येक माह बेसिस 3.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। 2022 अगस्त में अन्य बाजारों से कमपेयर करें तो Japan (+1%), Korea (+1%), Taiwan (+1%), Russia MICEX (+12%), Brazil (+6%), India (+4%), Indonesia (+3%), आदि की मार्केट में तेजी आंकी गई है। वहीं UK में (-2%), चीन में (-2%), यूएस में (-4%) की गिरावट देखी गई है। MSCI इंडिया इंडेक्स (+4%) ने MSCI EM इंडेक्स की कंपीरीजन में आधिक परफॉर्म किया है। इसके बाद भारतीय बाजार में अगस्त की बात करें तो कैपिटल गुड्स (+8%), मेटल्स (+8%), यूटिलिटीज (+15%), PSU Banks (+8%) और Oil & Gas (+8%) हाई गेनर रहे हैं और वहीं Oil & Gas (+8%), मीडिया (-0.5%) और टेक्नोलॉजी (-3%) में गिरावट देखी गई है।
शेयर मार्केट में 3 शेयरों का दिखा जलवा, निवेशकों कर दिया मालामाल, जानिए पूरी डिटेल
HDFC Home Loan: अगर इस बैंक से लिया है होम लोन, तो आपको भी देना होगा दो-गुना ब्याज
Elon Musk Sold Tesla Stocks: ट्विटर खरीदने के बाद मस्क ने उठाया एक और अहम कदम, ट्ववीट कर दी जानकारी
Health Insurance: अगर आप भी करवाना चाहते है हेल्थ इंश्योरेंस, तो ये जरूरी बातें जरूर जान लें