Harsha Engineers International IPO: हर्षा इंजीनियर्स की Initial Public Offering यानि IPO इस हफ्ते 14 सितंबर, बुधवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहा है। बता दें कि यह कंपनी अपने शेयरों को 314 रुपये से लेकर 330 रुपये तक बिक्री के लिए रख सकती है। कंपनी से IPO के द्वारा 455 करोड़ रुपये के न्यू इक्विटी शेयरों को जारी किया जाएगा। वहीं (Harsha Engineers International IPO) मौजूदा शेयर होल्डर और शेयर प्रमोटर कॉन्ट्रेक्ट (OFS) के द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयरोंं की सेल करेंगे।
16 सितंबर तक होगा निवेश:
आपको बता दें कि कंपनी (Harsha Engineers International IPO) अपनी पहली पाटर्नरशिप सेल के द्वारा 755 करोड़ रुपये इक्कठा करेगी। इसका इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 16 सितंबर शुक्रवार तक खुला रहेगा। इसके साथ एंकर बुक 13 सितंबर मंगलवार को भी खुला रहेगा। इसमें निवेशक कम से कम 46 इक्विटी शेयरों की बोली लगा सकते हैं और कंपनी अपने कर्मचारियों को इक्विटी शेयर खरीदने पर 31 रुपये की छूट दे रही है।
प्रमोटर्स कौन है?
OFS के साझेदारी के रुप में हरीश रंगवाला 75 करोड़ रुपये तक, राजेंद्र शाह 66.75 करोड़ रुपये तक, चारुशीला रंगवाला 75 करोड़ रुपये, निर्मला शाह 66.75 करोड़ रुपये और पिलक शाह 16.50 करोड़ रुपये तक के शेयरों को सेल करेंगे।
पैसों का इस्तेमाल कहां होगा?
आपको बता दें कि इन शेयरों में प्राप्त राशि का इस्तेमाल 270 रुपये के कर्ज का भुगतान करने, मशीनरी खरीदने के लिए 77.95 करोड़ रुपये, बुनियादी मरम्मत के लिए 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम और मिल रही सुविघाओं के साथ-साथ साधारण कॉर्पोरेट कॉन्ट्रेक्ट के लिए जाएगा।
शेयर मार्केट में 3 शेयरों का दिखा जलवा, निवेशकों कर दिया मालामाल, जानिए पूरी डिटेल
Umang App: सिर्फ एक बटन के क्लिक करने पर उठा सकते हैं, कई तरह की सरकारी सेवाओं का लाभ
HDFC Home Loan: अगर इस बैंक से लिया है होम लोन, तो आपको भी देना होगा दो-गुना ब्याज