Musk Twitter Deal: दुनिया के अमीर आदमियों में शुमार और टेस्ला कंपनी के फाउंडर Elon Musk के अनुसार Twitter-Deal के मामल में चल रही अदालत की कार्यवाही को कुछ वक्त के लिए रोक दिया जाएं। आपको बता दें कि 44 बिलियन की डील ट्विटर (Musk Twitter Deal) कैंसल होने के बाद विवादों में घिरे एलन मस्क चाहते हैं कि ट्विटर पर एक Whistle-blower के जरिए लगाए गए आरोपों की जांच करने के लिए कुछ वक्त की मांग की है। अदालत में सुनवाई के दौरान मास्क के वकील ने कहा कि डिल के रद्द हो वाले डिशजन पर कुछ दिनों की रोक लगा दी जाए। जिससे व्हिसलब्लोअर के द्वारा लगाए गए इल्जामों की जांच पर समय मिल सके।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क (Musk Twitter Deal) के वकील ने एलेक्स स्पिरो ने अदालत में सुनवाई के समय रिक्वेस्ट की कि क्या इस मामले की जांच के लिए एक हफ्ते का समय नही दिया जा सकता है। बीते माह एक ब्हीलसब्लोअर के द्वारा लगाए गए आरोप सार्वजनिक हो गए हैं। इसके बाद ट्विटर पर लगाए गए आरोपों को सही बताने के लिए मस्क को एक नया हथियार मिल गया है। कानून के जानकारोें के मुताबिक मास्क (Musk Twitter Deal) के लिए यह केवल एक बहाना है। जिससे कि उनको ट्विटर से अपने कॉनट्रेक्ट को तोड़ने के लिए 1 बिलियन डॉलर की Termination राशि न देनी पड़े।

ट्वीटर मामले में Musk Twitter Deal निकला नया मोड़:

ट्विटर के पूर्व सुरक्षा प्रमुख पीटर जटको, जो कि फेमस हैकर भी हैं उनके द्वारा एक कमप्लेंट में कहा था कि कंपनी के द्वारा किया गया दावा झूठा है। उनके पास कोई ठोस डेटा नही है। वहीं ट्विटर ने जटको के लगे आरोपों को गलत कह कर खारिज कर दिया है। वकील ने इसी मंगलवार को ऐलन मस्क पर व्हिसलब्लोअर के द्वारा लगाए गए आरोप का उपयोग करके लाभ उठाने का आरोप लगा दिया है। इसके बाद उन्होने कहा कि मस्क किसी नुकसान को जांचे बिना कंपनी को खरीदने पहुच गए थे।

निर्घारित समय पर हो कार्यवाही:

आपको बता दें कि ट्विटर के वकील विलियम सैविट ने जज से एलन मस्क को अपने मुकदमे में व्हिसलब्लोअर के द्वारा किए गए दावों को खत्म करने की विनती की है। वैसे उन्होने कहा कि अगर परमीशन दी जाएं तो अक्टूबर 17 से ट्रायल शुरु होना चाहिए। मस्क की एक बैंकर से हुई बातचीत को हवाला देते हुए कहा कि हम लोग तीसरे विश्व युद्ध की ओर जा रहे हैं। तो ट्विटर की खरीदारी करने का कोई मतलब नही बनता है। ट्विटर पर फेक अकाउंट में किया गया दावा इस किए गए सौदे को समाप्त करने का एक मात्र बहाना है।

जरुर पढे़:- IndusInd Bank: इंडसएंड बैंक ने जमा की ब्याज दरों में किया बड़ा बदलाव, जल्दी से करें चेक

Health Insurance: अगर आप भी करवाना चाहते है हेल्थ इंश्योरेंस, तो ये जरूरी बातें जरूर जान लें

Crypto Currency: क्या है क्रिप्टो करेंसी? इसे कहां से और कैसे खरीदे, यहां जानें पूरी जानकारी

LPG Price Hike: आम आदमी पर लगा मंहगाई का एक और झटका, सिलेंडर के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी

Ethereum Price India INR: इथेरियम की कीमत में आई 3000 रुपये से ज्यादा की गिरावट, जानें कितना घटा भाव

Oil Import: भारत में तेल की खपत में भारी इजाफा, खर्च हुई 119 अरब डॉलर की मोटी रकम

शेयर मार्केट में 3 शेयरों का दिखा जलवा, निवेशकों कर दिया मालामाल, जानिए पूरी डिटेल