Stock Market News Updates: शेयर मार्केट में कंपनी के शेयर में काफी तेजी आने की बड़ी वजह होती है। स्मॉल कैप कंपनी विकास लाइफकेयर लिमिटेड (Vikas Lifecare Limited) के शेयरों में इस बुधवार को 6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इस तेजी की वजह से कंपनी का नया इंवेस्टमेंट है विकास लाइफकेयर लिमिटेड के बोर्ड ने 250 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कोहिनूर फूड्स में करने का फैसला किया है यही खबर जैसे ही निवेशकों को मिली उसके बाद कंपनी के शेयर उडान भरने लगे हैं।

विकास लाइफ केयर की ओऱ से शेयर मार्केट में दी गई जानकारी में कहा गया है कि कंपनी के लॉन्ग टर्म ग्रोथ को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है कि 250 करोड़ रुपये का निवेश कोहिनूर फूड्स लिमिटेड में किया है। यह फैसला कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को ध्यान में रखकर लिया गया है। कंपनी के एमडी एस के धवन कहते हैं कि बोर्ड ने कोहिनूर फूड्स में 250 करोड़ रुपये तक के निवेश की अनुमति दे दी है। इस कंपनी की बासमति चावल और प्रोसेस्ड फूड्स इंडस्ट्री में अच्छी पोजीशन है। इससे यह साफ हो जाता है कि कंपनी का ध्यान एफएमसीजी सेक्टर पर भी है।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट रेवन्यू 74.59 फीसदी बढ़कर 34,626.48 करोड़ रुपये का था। बीते वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट रेवन्यू 19,833.44 करोड़ रुपये का था। विकास लाइफकेयर लिमिटेड का लाभ भी तीसरे क्वार्टर में बढ़ा है इस समय कंपनी को 1129.79 लाख रुपये का लाभ हुआ है। जबकि बीते साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 565.29 लाख रुपये का लाभ हुआ था।

इस बुधवार को विकास लाइफ केयर लिमिटेड के 6.31 फीसदी की तेजी के साथ 4.44 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे। बता दें कि कंपनी का मार्केट कैप 679.01 करोड़ रुपये का है।

जरुर पढ़ें:- कोटक बैंक को ब्याज से हुई 5653 करोड़ रुपये की कमाई, 31 फीसदी बढ़ गया प्रॉफिट

20 रुपये का ये नोट बना देगा लखपति, जानिए बिक्री करने का तरीका

10 रुपये की ऑनलाइन नीलामी कर होंगे अमीर, फटाफट इतने लाख रुपये में करें बिक्री