Paytm Share Price Today: पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications के शेयरों में लगातार गिरावट का दौर जारी है। जिस कराण से इनवेस्टरों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। निवेश इस कंपनी के IPO में पैसे लगाकर कंगाल हो चुके हैं। आपतो बता दें कि पेटीएम देश का सबसे बड़ा डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर है। बीते साल 18 नवंबर को Paytm की पैरेंट कंपनी One97 Communications की मार्केट में लिस्टिंग हुई थी। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO लिस्टिंग के बाद अब तक 75 फीसदी तक फिसल चुका है।
Paytm Share Price Today:
यह पूरी दुनिया में बीते साल एक दशक के समय किसी बड़े IPO में आई सबसे बड़ी कमी आई है। Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, यह 2012 में स्पेन की कंपनी Bankia SA के बाद किसी बड़े IPO का सबसे बेकार परफॉर्मेंश रहा है। IPO आने के बाद पहले 1 साल में स्पेनिश कंपनी का शेयर 82 प्रतिशत तक गिरा था।
आपतको बता दें कि हाल ही में दूसरी तिमाही के लिए नतीजे धोषित किए थे। जिसमें 1 साल पहले की दूसरी तिमाही के मुकाबले कंपनी ने मुनाफे में 76 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की है। इसके साथ ही तिमाही आधार पर कंपनी का घाटा भी 11 फीसदी कम हो गया है इसके बावजूद Paytm के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आज का कारोबारी सत्र में डिजिटल पेमेंट प्रोवाइडर पेटीएम के शेयर (Paytm Share Price) करीब 1:30 बजे 450.75 पर बिजनेस कर रहे थे। जबकि कल के कारोबार में Paytm का शेयर 440 रुपये तक नीचे लुढ़क गया है। जबकि कारोबार के आखिर में इसमें शोड़ा सुधार हुआ है, और यह 5.20 प्रतिशत नुकसान के साथ 452.30 रुपये पर बंद हुआ था।
इससे पहले सॉफ्टबैंक (Softbank) के जरिए डील के द्वारा स्टॉक बेचने की खबर के बाद पेटीएम (Paytm) के स्टॉक में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी आई थी। रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में जानकारी दी कि जापान का सॉफ्टबैंक ग्रुप पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी One97 Communications में 215 मिलियन डॉलर तक का स्टॉक सेल करेगी।
जरुर पढ़ें:- आखिर Bisleri के मालिक को क्यों बेचनी पड़ रही हैं कंपनी, जानिए इसके पीछे की वजह!
इनवेस्टरों के लिए स्मॉल कैप फंड स्कीम लॉन्च, लंबें समय पर मिलेगा बंपर रिटर्न