Arham Technologies IPO: शेयर मार्केट में इस दौरान IPO ने काफी धूम मचा रखी है। एक के बाद एक कई कंपनियों के IPO बीते दिनों सब्सक्रिप्शन के लिए खोले गए थे। यदि इस समय आप निवेश करने से चूक गए तो आज यानि कि 7 दिसंबर को आपके पास शानदार मौका है। आपको बता दें कि अरहम टेक्नोलॉजी (Arham Technologies IPO) के आईपीओ (IPO) का सब्सक्रिप्शन आज बंद हो रहा है। इस कंपनी के IPO की कीमत 42 रुपये है।

इसके बाद Dharmaj Crop Guard के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हो सकती है। ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 55 रुपये प्रीमियम पर ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें कि निवेशकों द्वारा इस IPO को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है। धर्मज क्रॉप गार्ड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को 35.49 गुना सब्सक्राइब किया गया था। 250 करोड़ रुपये के इश्यू में 80,12,990 शेयरों के मुकाबले 28,43,51,820 स्टॉक्स के लिए बोली लगाई गई थी।

आपको बता दें कि घर्मज क्रॉप के IPO में 216 करोड़ रुपये तक का फ्रेश इश्यू शामिल है। 14,83,000 इक्विटी शेयरों की सेलिंग का प्रस्ताव दिया था। इसकी कीमत 216 रुपये से 237 रुपेय प्रति शेयर तय किया गया था। अपर प्राइस बैंड के हिसाब से यह स्टॉक 292 रुपेय पर लिस्ट हो सकता है।

ग्रे मार्केट का हाल: Arham Technologies IPO

ग्रे मार्केट में इस कंपनी का स्टॉक अभी 30 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। इसका मतलब अगर आप यही GMP आगे भी रखना चाहते हैं तो कंपनी के श्यर 70 फीसदी पर लिस्ट हो सकते हैं। चिंता की बात है कि इस मंगलवार को ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों का दाम नीचे आया है। बता दें कि Arham Technologies टीवी और पंखा आदि बनाती है।

Arham Technologies IPO Details:

  • कंपनी की IPO 5 से 7 दिसंबर तक खुला रहेगा।
  • IPO का प्राइस बैंड 42 रुपये है।
  • कंपनी ने 300 स्टॉक का लॉट साइज तय किया है।
  • एक इनवेस्टर को कम से कम 1,26,00 रुपये का निवेश करना होगा।
  • कंपनी के स्टॉक्स का अलॉटमेंट 12 दिसंबर है।
  • कंपनी शेयर बाजार में 15 दिसंबर को लिस्ट हो सकती है।
  • कंपनी की लिस्टिंग एनएसई एसएमई में होगी।
  • Arham Technologies का IPO साइज 9.58 करोड़ रुपये का है।

जरुर पढ़ें:- UPI Payment करते समय अगर गलत खाते में चला जाए पैसा तो ऐसे होगा रिफंड, जानें पूरा प्रोसेस

बड़ी खबर! सरकार महिलाओं को दे रही 2.20 लाख रुपये, जानिए इसकी पूरी डिटेल

Repo Rate में बढ़ोतरी के बाद Sensex में 200 अंकों की जोरदार गिरावट, जानिए पूरी डिटेल