WhatsApp Business earning tips: इस समय WhatsApp सबसे पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन गया है। इस ऐप से चैट, वाइस कॉलिंग और वीडियों कॉलिंग आदि कर सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp के द्वारा बंपर कमाई भी कर सकते हैं। यह बात शायद 99 फीसदी लोगों को न पता हो लेकिन यह सच हैं और WhatsApp के द्वारा (Online Earning Tips) कमाई करने के तरीके को जानते हैं।

बता दें कि WhatsApp से पैसे कमाना काफी आसान है, आप इन टिप्स के माध्यम से WhatsApp से कमाई कर सकते हैं जबकि कमाई करने का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है इस कारण से आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन मन लगन से मेंहनत करनी होगी।

WhatsApp Business earning tips

आपको बता दें कि WhatsApp अपने दूसरे ऐप WhatsApp Business से कमाने का अवसर मिलता है। कंपनी ने इस ऐप को खासतौर पर बिजनेस चलाने वाले लोगों के लिए डिजाइन किया है। इससे आप अपना सेल और प्रोडक्शन या फिर लोगों की साइट पर विजिट करवा सकते हैं।

जबकि इस पर किसी भी प्रकार का गैर कानूनी प्रोडक्ट नहीं सेल कर सकते हैं ऐसा करना कानूनी अपराध है। इसके अलावा WhatsApp Business खाते को भी बंद किया जा सकता है। इस कारण से लिगल तरीके से आप WhatsApp Business के द्वारा बिजनेस करें।

इस तरह WhatsApp Business से करें कमाई

WhatsApp Business सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐप्पल स्टोर ले डाउनलोड करना होगा इसके बाद बिजनेस के लिए प्रोफाइल क्रिएट करें इसके बाद मोबाइल नंबर एंटर कर खाते को वेरिफाई कर लें, इसके बाद बिजनेस का नाम भरें।

इसक बाद बिजनेस की सारी कैटेगरी को चुनें औऱ ईमेल, साइट औऱ दूसरी जानकारी भरे, आप कई चीजों को कस्टमाइज भी करे आप अपने इस खाते को ग्रुप या फिर कॉन्टैक्ट लिस्ट के साथ साझा करें।

सेल के लिए ऐसे प्रोडक्ट को करें लिस्ट

WhatsApp Business खाते को सेट हो जाने के बाद प्रोडक्ट को लिस्ट कर दें। इसके बाद आपको प्रोडक्ट को कैटेलॉग तैयार कर सकते हैं इससे जो यूजर्स आपको मैसेज करेंगे उनकों प्रोडक्ट का कैटेलॉग दिखेगा, आप प्रोडक्ट की बिक्री कर कमाई कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें:- नए साल से जारी होगा नया 1,000 रुपये का नोट, RBI की ओर से जारी की गई बड़ी जानकारी

कोहरे की चपेट में लोगों का सफर, करीब 200 से ज्यादा ट्रेनें कैसिंल, यहां पर चेक करें लिस्ट

सरकार इस योजना के तहत दे रही 10 लाख रुपये, फटाफट करें ऐसे करें आवेदन