PPF Calculation: अगर आप करोडपति बनने का सपना देख रहे हैं। तो आपके सपने को सकार करने का सही समय आ गया है। करोडपति बनने के लिए आज से ही आपको इनवेस्टमेंट करने की शुरुआत करनी होगी। इसके लिए आपको अधिक निवेश करने की जरुरत नही है। जबकि कुछ रुपये का निवेश ही हर महीने Public Provident Fund में इनवेस्ट करने होगें। अगर आप बताए गए तरीके से निवेश करते रहे तो आप रिटायरमेंट से पहले ही करोडपति कहलाएं जाएंगे।
लंबे समय का है निवेश: PPF Calculation
आपको बता दें कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में लंबे समय का ही निवेश है जो कि आपके लिए काफी बेहतर विकल्प साबित होगा। इसमें आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। इसमें आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। यानि की हर महीने के हिसाब से 12 हजार 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको ये जानना काफी जरुरी होता है कि हर माह आपको इनवेस्टमेंट करना ही हैं और कितने समय तक के लिए करना है।
पीपीएफ पर 7.1 फीसदी मिलता है ब्याज: PPF Calculation
आपको बता दें कि इस समय सरकार 7.1 फीसदी की दर से सरकार ब्याज दे रही है। इसमें आपको 15 साल के लिए निवेश करना होगा। इस हिसाब से 12,500 रुपये के इनवेस्टमेंट की वैल्यू 15 साल के बाद 40,68,209 रुपये तक हो जाती है। इसमें टोटल इनवेस्टमेंट 22.5 लाख रुपये है और इस पर इनटरेस्ट भी 18,18,209 रुपये है।
इस तरह जमा होगा करोड़ो का फंड:
मान लें कि आप इस समय 30 साल के हैं और आपने पीपीएफ में निवेश किया है तो 12,500 रुपये प्रत्येक माह 15 साल तक पीपीएफ में सेविंग करने के बाद आपके पास 40,68,209 रुपये होगें। इसके बाद आपको पैसे निकालना है आप पीपीएफ को 5-5 साल के समय में यह समय बढ़ता रहेगा। इसका अर्थ 15 साल के बाद 5 साल का निवेश औऱ करना है। इसका मतलब 20 साल में यह रकम 66,58,288 रुपये हो जाएगी। इसके बाद जब 20 साल पूरे हो जाएगें तो फिर आने वाले 5 साल के लिए निवेश की प्रक्रिया को आने की ओर बढाना है यानि की 25 साल बाद यह रकम 1,03,08,015 रुपये हो जाएगी।
इस तरह भी बन जाएंगे करोड़पति:
यहां जान लीजिए आप करोड़पति बन गए हैं। इसका मतलब 30 साल की आयु में पीपीएफ में 12500 रुपये प्रत्येक माह निवेश करते हैं तो आप 25 सालों के बाद यानि कि 55 साल की आयु में करोड़पति बन चुकें होगें। बता दें कि PPF खाते की मैच्योरिटी 15 साल के लिए होती है। 15 साल के बाद इस खाते में अगर आगे बढ़ाना है तो 5-5 साल के हिसाब से इस अकाउंट को आगे के सालों के लिए बढ़ाया जा सकता है।
अगर आप हर महीने 12 हजार 500 रुपये की जगह थोड़ी कम रकम पीपीएफ में इनवेस्ट करना चाहते हैं लेकिन 55 साल की आयु में अरबपति बनना चाहते हैं तो आपको कुछ पहले शुरु करना होगा।
मान लें कि आपने 25 साल की आयु में 10 हजार रुपये प्रत्येक माह पीपीएफ अकाउंट में डालना शुरु किया है तो दिए जा रहे 7.1 फीसदी के ब्याज के हिसाब 15 साल बाद 32,54,567 रुपये आपके पास कुल वैल्यू होगी। इसके बाद 5 सालों के लिए आगे के बढ़ा दिजिए वही 20 साल के बाद यह वैल्यू 53,26,631 रुपये हो जाएगी। इस रकम को फिर से 5 साल के लिए आगे बढ़ा दीजिए और 25 साल बाद यह रकम टोटल 82,46,412 रुपये हो जाएगी। इसी राशि को 5 साल के लिए फिर से आगे के लिए बढ़ा दीजिए जो कि 30 सालों में 1,23,60,728 रुपये हो जाएगी। इसका अर्थ आप 55 साल तक होने तक आप करोड़पति बन जाएंगे।
जरुर पढ़े:- LIC इस पॉलिसी से बच्चा होगा लखपति, हर रोज करें 150 रुपये का निवेश, जानें पूरी डिटेल
Facebook को लगा बड़ा झटका, Meta के शेयर में दिखी भारी गिरावट, जानिए क्या है वजह
दिवाली में SBI ने अपने ग्राहको को दिया बड़ा तोहफा! जमा पैसों पर मिलेगा इतना लाभ,जानें पूरी डिटेल