National Pension System: रिटायरेमेंट में अधिक फंड जमा करने और उसके बाद रेगुलर इनकम मिलती रहे इसके लिए लोग कई तरह की पेंशन स्कीम में निवेश करते हैं। ऐसी स्कीम में से एक नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) हैं, जो कि इनवेस्टरों को मोटा फंट देने के साथ ही हर महीने पेंशन भी देता है। इसमें जितना ज्यादा निवेश किया जाता है। रिटयरमेंट के बाद पैसा उतना ही अधिक मिलता है।

नेशनल पेंशन सिस्टम में निवश करने की कोई लिमिट नहीं है। यह स्कीम सिर्फ देश के लोगों के लिए नहीं है बल्कि इसमें NRI भी निवेश कर सकता है। 18 से 70 साल का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है सरकरी और प्राइवेट कर्मचारी (Private and Government Employees) भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। इसके तहत दो अकाउंट टियर 1 औऱ 2 खोला जाता है। बिना टियर 1 के कोई भी टियर 2 खाते नही खोल सकता है।

NPS से कैसे मिलेगें करोड़ो: National Pension System

अगर कोई इनवेस्टर 28 साल की उम्र में NPA में प्रत्येक माह 10 हजार रुपये तक का निवेश करता है। और यह सिलसिला 60 सला की आयु तक जारी रखता है, तो उसे 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि और 75 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी।

एक साथ मिलेगें 1.6 करोड़ रुपये:

कैलकुलेशन के मुताबिक 28 साल की आयु से 60 सालो तक प्रत्येक माह 10 हजार रुपये तक का निवेश करते हैं तो टोटल राशि 38 लाख 40 हजार रुपये इकठ्ठा होंगे। यदि इस पर 10 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न माना जाए। तो टोटल कॉपर्स 2.80 करोड़ जमा होंगे Annuity खरीद पर टोटल कॉपर्स की 40 प्रतिशत रकम होगी। औऱ अनुमानित Annuity 8 प्रतिशत सालाना रखा जाए तो 60 साल की आयु के बाद 75,000 रुपये महीना पेंशन मिलेगी। इसके अलावा 1.6 करोड़ रुपये की एक साथ रकम मिलेगी।

इक्विटी एक्सपोजर और सिंगल इनवेस्टमेंट पर ऑप्शन:

आपको बता दें कि नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) एक सरकार समर्थित सामाजिक सुरक्षा निवेश का प्लान है जो कि एक निवेशक को व्यक्तिगत निवेश में लोन औऱ इक्विटी एक्सपोजर दोनों देती है। NPS स्कीम में एक खाता धारक को इक्विटी में 75 फीसदी तक जोखिम चुनने का ऑप्शन दिया जाता है।

जरुर पढ़ें:- RBI के गवर्नर ने किया बड़ा ऐलान! KYC के लिए बैंक ग्राहकों के लिए जारी हुआ नया नियम

शेयर मार्केट से कैसे कमाई महीने का 50 हजार रुपये, जानें इस तरीके से बनाए पैसे!

इस कंपनी के IPO पैसा लगाने का मौका! होगा 30 रुपये का लाभ, जानें पूरी डिटेल