LIC Jeevan Saral Plan: रिटायरेमेंट के बाद रेगुलर इनकम (Regular Income) के लिए पेंशन स्कीम (Pension Plan) काफी सही होती है। क्यों कि इसमें एक फिक्स इनकम होती है। ऐसे में दूसरी स्कीम्स की तरह ही एलआईसी की जीवन सरल योजना (LIC Jeevan Saral Plan) एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है। यह हर महीने आपको फिक्स इनकम दे सकती है। जबकि इस स्कीम के तहत आप सालना,छमाही औऱ तिमाही आधार पर भी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अनुसार, आपकी सहुलियत के अनुसार ही प्रीमियम जमा करने का ऑप्शन दिया जाता है।

LIC Jeevan Saral Plan के तहत 40 से 80 साल का कोई भी शख्स इस योजना में निवेश कर सकता है। वहीं जीवन सरल प्लान (LIC Jeevan Saral Plan) के तहत एक साथ रकम जमा की जा सकती है और हर महीने 50,00 रुपये से ज्यादा की राशि पेंशन के रुप में ली जा सकती है। LIC की इस स्कीम को भारतीय बीमा नियमायक के दिशानिर्देश के मुताबिक तैयार किया गया है।

LIC Jeevan Saral Plan कैसे लें:

LIC Jeevan Saral Plan को LIC की ऑफिशियल साइट licindia.in से ऑनलाइस से खरीद सकते हैं। जबकि कार्यलय के द्वारा इसे ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। इस स्कीम ते तहत पेंशन आप मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर ले सकते हैं और इसमें एक बार प्रीमियम की राशि को दिया जा सकता है।

कितनी दी जाएगी पेंशन:

अगर कोई शख्स इस पॉलिसी में योजना के तहत 10 लाख रुपये तक का निवेश करता है तो उसे 52 हजार रुपये सालान पेंशन के रुप में मिलते हैं। जबकि हर महीने इस योजना के तहत 12 हजार रुपये तक की पेंशन ली जा सकती है।

पॉलिसी को लेने के लिए ले दस्तावेज:

आपको बता दें कि इस पॉलिसी को खरीदने वालों का मेडिकल टेस्ट कराया जा सकता है इसके साथ ही उनको मेडिकल की जानकारी और दूसरे कागजात देने होगें कागजों की जांच की जाएगी और अगर ये कागजात सहीं पाए जाते हैं तो इस पॉलिसी का लाभ पात्र शख्स को प्राप्त होता है।

जरुर पढ़ें:- किसानों के लिए जरुरी खबर! ये काम न करने पर नही आएगा 13 वीं किस्त का पैसा, जानें पूरी डिटेल

IRDAI ने कारों के लिए 3 साल और बाइक के लिए 5 साल की बीमा पॉलिसी का रखा प्रपोजल

बच्चों के लिए Savings Account खुलवाना कितना है जरुरी? जानिए किस उम्र में खोले सेविंग अकाउंट