LIC Dhan Varsha Plan: सेविंग और वित्तीय सुरक्षा ये दोनों किसी भी शख्स के लिए काफी जरुरी है। एक खुशहाल भविष्य के लिए इनवेस्ट को समय के रहते ही इन दोनों को सुनिश्चित कर लेना चाहिए। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी यानि कि एलआईसी (LIC) निवेशकों के लिए सबसे शानदार मौका लेकर आई है।
एलआईसी हाल ही में एक प्लान लेकर आई है इस प्लान का नाम धन वर्षा प्लान (LIC Dhan Varsha Plan) है। LIC की इस स्कीम में 10 गुने से अधिक का एक्सीडेंट पा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एक बार प्रीमियम भरना होगा।
LIC की Dhan Varsha Plan एक गैर-लिंक्ड, व्यक्तिगत, बचत, गैर-भागीदारी वाली, जीवन बीमा योजना है। यह योजना ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करती है। यह स्कीम पॉलिसी समय के दौरान बीमित शख्स की अचानक से मौत होने पर परिवार की वित्तीय मदद करती है। यह प्लान मैच्योरिटी पर एक गारंटीड एक साथ रकम प्रदान करती है। यह प्लान भुगतान किए गए प्रीमियम की रकम का 10 गुना तक रिटर्न दे सकती है।
अगर आप काफी कम आयु में यह निवेश शुरु करते हैं तो आप 10 लाख रुपये तक की एकमुश्त राशि का निवेश करके LIC Dhan Varsha Plan 866 प्लान में बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहकों को दो ऑप्शन मिलते हैं। तो इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
LIC Dhan Varsha Plan:
पहला ऑप्शन:
अगर इनवेस्टर पहले ऑप्शन का चुनाव करता है तो सम एश्योर्ड जमा किये गए प्रीमियम का 1.25 गुना होगा। इसका अर्थ है कि अगर कोई 10 लाख रुपये तक का सिंगल प्रीमियम फिल करता है और उसकी मौत हो जाती है। तो नॉमिनी को गारंटी से बोनस के तौर पर 12.5 लाख रुपये की राशि मिलेगी।
दूसरा ऑप्शन:
अगर निवेशक दूसरे ऑप्शन का चुनाव करते हैं तो उनको जमा किए गए प्रीमियम का 10 गुना इंश्योरेंस कवर मिलेगा। उदाहरण के तौर पर अगर निवेशक 10 लाख रुपये का प्रीमियम भरता है और उसकी आकस्मिक मौत हो जाती है तो नॉमिनी को गारंटी के साथ 1 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इन दोनों ऑप्शन में निवेश करने की अधिकतम आयु अलग-अलग है।
मैच्योरिटी पर लाभ:
इसमें बीमा लेने वाला मैच्योरिटी की तारीख तक जीवित रहता है तो उसे बेसिक सम एश्योर्ड के साथ गारंटीड एडिशंस मिलता है। पॉलिसी समय के दौरान गारंटी एडिशंस हर पॉलिसी वर्ष के आखिर में जमा होता है। पॉलिसी टर्म, बेसिक सम एश्योर्ड और चुना गया विकल्प गारंटी एडिशंस को प्रभावित करते हैं।
LIC Dhan Varsha Plan के लिए योग्यता:
- इस बीमा प्लान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदा जा सकता है। ऑफलाइन के लिए, आप प्वाइंट ऑफ सेल्स पर्सन-लाइफ इंश्योरेंस कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर्स सहित किसी एजेंट अन्य मध्यस्थों से संपर्क कर सकते हैं। जबकि ऑनलाइन के लिए आप सीधे साइट पर www. licindia.in पर जाएं।
- आप इस प्लान को 10 या 15 साल के लिए खरीदने का ऑप्शन चुन सकते हैं।
- अगर आप 15 साल की अवधि चुनते हैं तो बीमा खरीदने की कम से कम आयु 3 साल है। 10 साल के बीमा के लिए न्युनतम उम्र 8 साल है।
- पहले ऑप्शन के तहत बीमा खरीदने की आृअधिकतम आयु 60 साल है। जबकि 10 गुना जोखिम वाली पॉलिसी के लिए अधिकतम आयु 40 साल है।
- 35 साल के होने के बाद ही आप 10 प्रतिशत रिटर्न के साथ 15 साल की पॉलिसी खरीदने के योग्य होते हैं।
- इस प्लान में नॉमिनी के पास किश्तों में पैसा प्राप्त करने के ऑप्शन होता है।
जरुर पढ़ें:- घर बैठे अपने ITR को ऑनलाइन ऐसे फाइल करें, जानें ये आसान तरीका
इस चीज की खेती कर बदल जाएगी आपकी किस्मत, कुछ सालों में बना जाएंगे करोड़पति!
Repo Rate के बढ़ने के बाद भी ये 5 बैंक सस्ते में दे रही है Home Loan, जल्दी पढ़ें डीटेल