Reliance Jio Rupees 149 Cheapest Plan: अगर आप JIO के यूजर है और हर महीने के खर्च से खुद को बचाना चाहते हैं तो कम रिचार्ज में पूरा महीना अनलिमिटेड कॉल, मैसेज और डेटा का भरपूर आनंद लेना चाहते हैं तो रिलाइंस आपके लिए शानदार प्लान लेकर आया है। इस सस्ते प्लान में आपको OTT प्लेटफॉर्म की सारी सर्विस भी मिलती हैं। यहां पर आपको 149 रुपये के प्लान की सारी खासियत के बारे में बता रहे हैं। जिसमें आपको कई सारे लाभ मिलने वाले हैं।

149 रुपये का प्लान: Reliance Jio Rupees 149 Cheapest Plan

जीओ का यह प्लान कॉलेज जाने वाले यूजर्स के काम आएगा। जिनकों मुफ्त में कॉलिंग और डेटा की आवश्यकता रहती है। इसके साथ ही जिनका बजट काफी मंहगे प्लान का नही होता है वो कम खर्च में ज्यादा फायदा ले सकते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कि रिलाइंस जियों के 149 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 20 दिन की है। इसमें हर रोज यूजर्स को 1 जीबी तक का डेटा मिलता है मतलब 20 दिन में 20 जीबी का डेटा मिलता है। इस प्लान में हर रोज 100 SMS मुफ्त में भेजने की सेवा मिलेगा। इसके साथ ही नेटवर्क पर मुफ्त में कॉलिंग की सहुलियत मिलेगी। इस प्लान में जीयो ऐप्स JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे एप्लीकेशन का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को मिलता है।

209 रुपये का प्लान: Reliance Jio 209 Prepaid plan

इसमें अगर ग्राहक 200 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो इस 209 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में भी जियों यूजर्स को हर रोज 1 जीबी तक का डेटा यानि कि 28 जीबी का डेटा मिलता है। प्लान में हर रोज के 100 मैसेज भेजने की सेवा मिलती है। इसके साथ ही नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग की सहुलियत मिलेगी। इसके अलावा इस प्लान में JIO ऐप्स ioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे ऐप्स का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा। ये प्लान भी कॉलेज के छात्र औऱ घरेलू और कामकाजी महिलाओं के लिए बेस्ट है।

जरुर पढ़ें:- Aadhaar से Voter ID नहीं किया लिंक तो वोटर लिस्ट से कट जाएगा आपका नाम, जानें डिटेल

GST टीम आने की अफवाह के बाद धड़ाधड़ गिर रहे हैं दुकानों के शटर

बड़ी खबर! HDFC, ICICI और Axis बैंक के लिए सरकार की बड़ी धोषणा, आपका होगा फायदा