Free Netflix-Amazon Prime: बाजार में कई ऐसे रिचार्ज प्लान्स हैं जो कि कम कीमत में ज्यादा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग देते हैं। वहीं अब जियों ने अपने 399 रुपये वाले प्लान पर ऑफर किया है कि इस कीमत वाले प्लान में जियों नेटफ्लिक्स, अमेजन, सहित कई चीजों को पेश कर रहा है। आइए आपको ऐसे पोस्टेड प्लान के बारे में बताते हैं, पोस्टपेड प्लान के बारे में बताते हैं जो कि काफी पॉपुलर हैं औऱ इन प्लान्स में कई बेनिफिट भी हैं।
Jio 399 Postpaid Plan
JIO के 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में आप ग्राहकों को 75 जीबी का डेटा मिलता है जो कि डेटा प्लान नहीं है इसलिए आप डेटा को अनलिमिटेड इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर डेटा बच भी जाता है, तो जियो खुद इस प्लान में 200 जीबी का डाटा की सुविधा गेता है। इसकी खास बात यह बहै कि इगर आपके प्लान खत्म हो जाता है इसके बावजूद 10 रुपये का 1 जीबी डेटा रिचार्च कर सकते हैं।
Netflix-Amazon Prime Free
इस प्लान में धमाकेदार बेनिफिट दिए जा रहे हैं जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100SMS की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको Netflix-Amazon Prime फ्री में मिलता है। इसके साथ ही JIO ऐप्स का भी लाभ मिलता है।
599 jio Prepaid Plan details
वहीं बात करें जियों के पोस्टपेड प्लान की जो कि 599 रुपये का प्लान है। इस प्लान में ग्राहकों को 100 जीबी का डेटा दिया जाता है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग औऱ हर रोज 100SMS का बेनिफिट दिया जाता है। इसके साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को फ्री में नेटफिक्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी Hotstar का एक्सेस भी मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान का जियों ऐप्स का सब्सक्रुप्शन भी मुफ्त में उपलब्ध मिलता है। तो इस प्रकार आप ग्राहक जियों के इन रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं और घंटो तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद
1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत
नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान