Post Office MIS: देश की सबसे बड़ी सरकारी संस्थाओं में से एक पोस्ट ऑफिस लोगों को नई-नई स्कीमें दे रही है। जब बिना किसी जोखिम के निवेश की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में पोस्ट ऑफिस की स्कीम का नाम आता है। जिसमें सबसे खास आरडी, एफडी हैं लेकिन इनमें ऐसे कई सारी स्कीम हैं जो कि रेगुलर इनकम का सोर्स बनती है। ऐसे में हम बात कर रहे हैं पोस्ट ऑफिस की Post Office MIS यानी Monthly Income Scheme की। इस स्कीम में पोस्ट ऑफिस के द्वारा हाल ही में 7.1 की दर से ब्याज को बढ़ा दिया है।

आपको बता दें कि Monthly Income Scheme में आपको एक साथ 5 सालों के लिए राशि जमा करनाी होगी। इसके द्वारा आप 5 सालों में प्रत्येक माह एक निश्चित राशि तौर पर प्राप्त कर सकते हैं। 5 सालों के बााद आपको इसमें जमा की गई सारी राशि मिल जाएगी। लेकिन निवेश की गई सारी राशि को 5 साल के पहले निकालनी पड़े तब कौन से कदम उठाने चाहिएं। सवाल ये उठता है कि क्या आप रकम को वापस ले सकते हैं। इसके लिए क्या नियम औरर शर्ते हैं। इसते बारे में डिटेल से जानते हैं।

मैच्योरिटी से पहले रकम निकालने का नियम

बता दें कि Post Office MIS में मैच्‍योरिटी से पहले पैसा निकालने की आवश्यकता हो तो ये सहुलियत आपको 1 साल के बाद मिल सकती है। उससे पहले निवेश की गई सारी राशि को नहीं निकाला जा सकता है। अगर निकालते हैं तो आपको पेनाल्टी के तौर पर कुछ पैसे देने होते हैं। इसमें डिपॉजिट रकम 2 फीसदी काटकर वापस किया जाएगा। वही अगर अकाउंट 3 साल पुराना है तो आप 5 साल से पहले पैसा निकालना चाहतेहैं तो आपको जमा राशि में 1 फीसदी डिपॉजिट को काटकर वापस कर दिया जाता है। वहीं 5 साल पूरे होने पर आपको पूरी राशि वापस मिल जाती है।

कितनी राशि कर सकते है जमा

आपको बता दें कि MIS देश का कोई भी नागरिक सिंगल औऱ ज्वाइट खाता खोल सकता है। इसमें ब्याज का भुगतान हर महीने होता है। खाता 1,000 रुपये से खोला जा सकता है, और सिंगल खाते में अधिकतम 4,50,000 रुपए तक जमा किए जा सकते हैं। अगर आप ज्वाइंट खाता खोल रहे हैं तो 9,00,000 रुपये का निवेश करना होता है। इसमें निवेश किए गए पैसों की गारंटी मिलती है। 5 साल होने पर मैच्योरिटी के साथ पूरा पैसा निकाल सकते हैं। सीनियर सीटीजन के लिए ये स्कीम काफी लाभदायक है। इसके द्वारा वह हर महीने पेंशन के तौर पर निश्चित राशि प्राप्त कर सकते हैं।

जरुर पढ़ें: 50 रुपये का पुराना नोट बना रहा लखपति, बस करें ये छोटा सा काम

किसी गुल्लक में पड़ा है 1994 का 2 रुपये का सिक्का बना रहा अमीर, जानिए कैसे

BSNL 5G service Launch: Jio और Airtel को लगा बड़ा झटका, BSNL लॉन्च करने जा रहा 5G service, मिलेगी कई सारी सुविधाएं