Income Tax Saving Tips: हमारे भारत देश में ऐसा कहा जाता है कि माता-पिता की सेवा करना हमारे लिए सबसे बड़ा पुन्य का काम होता है। यह किसी एक जाति-धर्म के लिए नही बल्कि सभी जाति-धर्म के लिए जरुरी है। ऐसा माना जाता है की हम भारतीय ऐसी संस्कृति में पले बड़े है। जहां माता-पिता को भगवान के रुप में माना जाता है। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने माँ-बाप को एक बोझ समझते हैं और उनके साथ अच्छी तरह पेश नही आते या अच्छा व्यवहार नहीं करते है। हालांकि सरकार भी नए-नए योजनाए लाकर बुढ़े लोगों की मदद करते हैं जिसके लोभ के कारण ही सही बल्कि बच्चे अपने माता-पिता को साथ रखते हैं और उनका ख्याल रखते है। अब सरकार ने ऐसे कई सारे टैक्स फ्री नियम ला दिये हैं जिसके लोभ के कारण लोग अपने माँ-बाप का ख्याल व उनको साथ रखते है।

Live with parents

वित्त वर्ष (Annual Finance Year) का आखिर माह है जिसमें सभी लोग अपने खाते में से टैक्स बचाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। आपको बता दें सरकार की ओर से ऐसी कई योजना लागू की गई हैं जिसका फायदा उठाकर आप आपना टैक्स बचा सकते हैं और साथ ही अपने सेविंग और इनवेस्टमेंट में मुनाफा कमा सकते हैं। जैसे- होम लोन (home loan), बीमा पॉलिसी (insurance), सार्वजनिक भविष्य निधि (public provident fund – PPF) और किराए आदि आधार पर इन चीजों पर छूट हासिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:Credit Card: क्या आप भी हैं Credit Card यूजर, ये जरुरी खबर है आपके लिए  

यह नियम करेगा आपकी मदद

बताए गए सारे बचत के तरीकों के अलावा भी कुछ और ऐसे तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपना टैक्स बचा सकते हैं लेकिन हम जो आपको बताने जा रहें है आपको उस टैक्स बचत में आपके माता-पिता की आवश्यता पड़ेगी। आपके पास जितनी रकम है उनमें कुछ राशि अपने माता-पिता के बीमा योजना या बचत योजना में इनवेस्ट करके टैक्स बचा सकते हैं। इस योजना का लाभ वो लोग उठा सकते हैं जिनके मात-पिता टैक्स के दायरे में नहीं आते हैं या फिर उनकी कमाई टैक्स के इनकम (Taxable Income) से कम है।

tax saving tips with parent

ये भी पढ़े:e-Shram Card: ई-श्रम कार्ड के बारे में सुना बहुत है लेकिन इसका फयदा है? इस खबर में समझे विस्तार से 

कैसे करें माता-पिता के नाम पर निवेश

जैसे की आपकी जितनी भी आय है उनमें से जो भी आय इनकम टैक्स के दायरे में आ रहा है उसको अपने माता-पिता के नाम पर इनवेस्ट कर दें या उन्हें उपहार के तौर पर वह इनकम उनके खाते में ट्रांसफर कर दें। क्योंकि वरिष्ट नागरिकों के लिए कुल टैक्स की सीमा 3 लाख रुपय तक है। अगर उनकी उम्र 80 साल से ज्यादा है। तो उनके खातें में 5 लाख तक ट्रांसफर कर सकते हैं जिस पर किसी भी प्रकार का टैक्स नही लगेगा। ट्रांसफर किए गए सारे पैसे वरिष्ठ नागरिक के टैक्स इनकम के बाहर आता है।

ये भी पढ़े: Gold Loan: गोल्ड लोन के बारे में काफी सुना है लेकिन पता नहीं है की कैसे लेना है तो यह खबर आपके लिए है-

स्वास्थ्य बीमा योजना का भी उठा सकते है लाभ(Health Insurance For Parents)-

सरकार हमारे लिए आए दिन नई-नई योजनाए लागू करती रहती है उस योजना में एक योजना स्वास्थ्य बीमा भी है। जिसके द्वारा आप अपने माता-पिता के लिए हेल्थ पॉलिसी ले सकते हैं जिसके तहत आपको सरकार के द्वारा काफी फ्री सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इनकम टैक्स के नियम सैक्शन 80डी के अनुसार, अगर आपके माता-पिता की उम्र 60 साल से कम है तो हेल्थ इेश्योरेंस के द्वारा आप किसी अस्पताल में 25000 तक की मुफ्त दवा ले सकते हैं। लेकिन अगर आपके माता-पिता की उम्र 60 साल से ज्यादा है तो इस बीमा के द्वारा आप 50000 रुपये का लाभ उठा सकते है। इस बीमा की सबसे खास बात यह है कि यह नियम 80डी 25000 से अलग है। क्योंकि सेक्शन 80डी के द्वारा आप अपने परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए भी हेल्थ इश्योरेंस से 25000 तक की छूट पा सकतें हैं।

Income tax saving tips

ये भी पढ़े: Paytm को लगा एक और बड़ा झटका? पहले RBI ने फिर इसने किया ऐसा

घर का किराया देकर बचाएं टेक्स

अगर आपकी नौकरी सैलरी पर आधारित है तो आप इस बचत का अवश्य लाभ उठा सकते हैं लेकिन आप जिस घर में रहते हैं और वो आपके माता-पिता के नाम हो तो आप उसमें किराया देकर टैक्स देनें से बच सकते हैं। इसके आधार पर आप आपने माता-पिता का टैक्स बचा सकते है।

ये भी पढ़े: Metaverse के बारे में काफी सुना है लेकिन पता नहीं है की ये वास्तव में है क्या? तो इस Article में है पुरी डिटेल!