TOP Up SIP: आज के समय सभी लोग अपना और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई तरह के प्लान करते हैं। जिसमें वह कई सुरक्षित स्कीमों में निवेश करके फंड जमा करने करते हैं। इसी में सबसे सुरक्षित निवश स्कीम म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) भी है जिसमें करोड़ों लोग निवश कर ज्याद पैसा जमा करने का सोचते हैं। आपको बता दें कि म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) भी एक लंबे समय की निवेश योजना है। यह लक्ष्य रखने वाले निवेशकों के लिए संपत्ति को जमा करने का प्रभावशील तरीका है। SIP Mutual Funds एक फिक्स राशि को निवेश करने का आसान उपाय है। तो ऐसे में जानते हैं कि TOP Up SIP है क्या, जिसे सभी लोग जानते हैं। और इस योजना का लाभ उठाते हैं।
इस प्रकार मिलता है TOP Up SIP का मौका:
आपको बता दें कि कभी-कभी ऐसा होता है कि लोगों के पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसा होता है। तो एक्सपर्ट उनकों राय देते हैं कि निवेशक म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में SIP की राशि को बढा सकते हैं। जिसमें निवेशक पहले से ही निवेश कर रहे हैं। यहां एक TOP Up भी आता है। जो कि इनवेस्टरों की रकम को बढ़ाने का मौका देता है। जो कि साल भर से निवेश कर रहे हैं। यह सहुलियत SIP में निवेशक की फ्लैक्सिबिलिटी को बढ़ाती है। इस प्रकार की सिविधाओं को SIP बूस्टर या SIP स्टेप-अप सुविधा कहते हैं।
एक साधारण SIP के जरिए निवेशक अपने SIP पीरियड के समय अपने योगदान को नहीं बढ़ा सकते हैं। अधिक निवेश के लिए उन्हें नई स्कीम का ऑप्शन लेना होता है। जबकि TOP Up SIP या SIP Booster उपभोग्ताओं को अपने SIP के भागह को ऑटोमेटिक करने औऱ आय में उनकी बढ़ोतरी के रुप में इसको बढ़ाने की परमीशन देता है।
जानिए TOP Up SIP कैसे काम करता है:
म्यूचुअल फंड की TOP Up सहुलियत को चुन करके इनवेस्टर चल रही SIP में अपना कॉन्ट्रीब्यूशन को बढ़ा सकते हैं। जैसे कि यदि कोई निवेशक पहले से ही इक्विटी एमपी योजना में 10 हजार रुपये तक का निवेश कर रहा है, और ज्यादा राशि इनवेस्ट करना चाहता है। तो वह सिप टॉप-अप का ऑप्शन ले सकता है, और प्रत्येक वित्तीय वर्ष या हर 6 महीने के आखिरी में मन मुताबिक पैसा जमा कर सकता है।
TOP Up SIP के लाभ:
- TOP Up SIP के लाभ में आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों तक तेजी के साथ पहुंचने में सहायता करता है। इस सहुलियत के साथ कोई 1 बार में ज्यादा का निवेश करना शुरु कर सकता है, और निश्चित समय से पहले अपने लक्ष्यित राशि को जमा कर सकता है।
- TOP Up SIP सुविधा आपको बढ़ती मंहगाई में सहायक साबित होता है। क्यों कि बढ़ती मंहगाई से पैसे का मूल्य कम हो जाता है। इस स्थिति से ज्यादा लाभ कमाने का एक स्मार्ट तरीका यह है कि SIP के योगदान को मंहगाई दर या उससे अधिक के बराबर बढाया जाए।
- TOP Up SIP एक ऑटो पायलट मोड में काम करता है। जिसका मतलब यह है कि यह निवेशकों को हर बार नया SIP खाता खोलने में परेशानी से बचाता है। जब वे अपना SIP योगदान को बढाना चाहते हैं। अगर आपकी स्कीम अच्छा खासा रिटर्न दे रही है, तो एक टॉप एप एसआईपी उसी योगदान में एसआईपी रकम को बढाने में सहायक होती है। जिससे आपको ज्यादा लाभ मिलता है।
जरुर पढ़ें:- छोटे से निवेश पर मिलेगी 41 लाख की मोटी रकम! जानिएं कौन-सी है ये सरकारी स्कीम
इस हफ्ते अचानक हुआ सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें आज का रेट
मात्र इतने रुपये में अपडेट हो जाएगा आधार, ज्यादा वसूलने पर कर सकते हैं शिकायत