Home Construction 2023: सभी का एक सपना होता है कि उसका खुद का घर हो। लेकिन इस मंहगाई के दौर में घर बनाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए काफी सारे पैसे होने की जरुरत है। हर किसी के पास ज्यादा पैसें नहीं होते हैं। जिसके बाद लोग घर को बनवाने के लिए लोन भी लेते हैं। बता दें कि 2022 का साल खत्म होने वाला है। कई लोग ऐसे होते हैं कि लोग घर को बनाने के लिए एक कदम बढा सकते हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर को बनाने में कितना खर्च आएगा।

जानिए घर बनाने के लिए (Home Construction 2023) लगने वाली कीमत:

आपको बता दें कि घर को बनाने के लिए जो भी सामान चाहिए वो अलग-अलग कैटेगरी में आते हैं। वहीं घर को बनाने लिए साधारण से मटेलिय का उपयोग किया जाए तो वह काफी सस्ता पड़ता है। लेकिन अगर प्रीमियम मैटेरियल का उपयोग करते हैं तो घर की कीमत काफी हो जाती हैं। इसके लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर बनानें में करीब कितना खर्च आएगा।

घर में लगने वाला खर्च:

आपको बता दें कि घर को बनाने के लिए हर किसी के पास बजट नहीं होत हैं इसलिए इसके सामान को कैटेगरी के हिसाब से देखें तो आपका चीजों के अनुसार कितना बजट बनेगा ये सब जानते हैं। उदाहरण के तौर पर समझें कि घर 1,000 स्क्वायर फुट हैं तो भारत में घर को बनाने में कितना खर्च लगेगा इसके बारे में जानते हैं।

  • आपको बता दें कि अगर सामान कम गुणवत्ता वाले ईंट, रेत, फिक्स्चर, सीमेंट, स्टील आदि चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें सबसे कम दर्जे के सामान का इस्तेमाल कर 1,000 स्क्वायर फुट जगह पर घर बनाया जाए तो इशकी लागत कम से कम करीब 7 से 10 लाख रुपये तक आ जाती है।
  • वहीं दूसरी कैटेगरी की बात करें तो इसमें सामान थोड़ा बेहतर होता है। तो ईट, रेत, फिक्स्चर, स्टील, सीमेंट आदि मीडियम क्वालिटी के होते हैं। इस कैटेगरी के सामान का इस्तेमाल कर 1000 स्क्वायर फुट जगह में घर को बनाया जााए तो करीब 10 से 15 लाख रुपये की लागतक लग जाती है।
  • इसके बाद हाई क्वालिटी के सामान आते हैं जिसमें ईट, रेत, फिक्स्चर, स्टील, सीमेंट आदि हाई क्वालिटी का सामान इस्तेमाल किया जाता है। इस कैटेगरी में घर को बनाने में 15 से 25 लाख रुपये तक का खर्च आ जाता है।

इस आधार पर बताई गई कीमत:

  • मजदूरी का खर्च
  • घर को बनाने में लगने वाले सामान का खर्च
  • मैटेरियल की कीमतों का बढ़ जाना
  • किसी मैटेरियल का बर्बाद हो जाना
  • किसी प्रकार की आपदा के कारण खर्च का बढ़ जाना

जरुर पढ़ें:- अगर फ्री में चाहते हैं सिलाई मशीन, तो यहां पर फटाफटा करें आवेदन, सरकार कर रही मदद

1 रुपये के नोट को बेच कर आप बन सकते हैं लखपति, जानें नोट की खासियत

नए साल में मार्केट में आएगा 1,000 रुपये का नोट, जानिए सरकार का ऐलान