PPF: अगर आप पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund-PPF) में निवेश करते हैं तो आपके लिए ये खबर काफी खास है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार अगले तीन दिनों में PPF की ब्याज दर को बढ़ा सकती है। दरअसल सरकार को 31 दिसंबर 2022 से पहले PPF पर ब्याज का ऐलान करना है अगर इसमें ब्याज में बदलाव नहीं किया गया तो ppf पर जो ब्याज दर दी जा रही है, निवेशकों को वही ब्याज दर अगले एक क्वार्टर यानि नए साल के शुरुआत के 3 महीनों में मिलेगी। बहराल आपको बता दें कि इस समय तो PPF पर 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है।
PPF पर बढ़ सकती हैं ब्याज की दरें
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के रेपो रेट में इजाफा किया है, जिसके बाद पीपीएफ खाताधारकों को उम्मीद है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड में मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। वैसे दूसरी ओर PPF की तुलना में बैंक एफडी पर अधिक ब्याज मिल रहा है। यहीं कारण है कि PPF पर ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। वहीं पीपीएफ में मिलने वाला ब्याज FD की तुलना में अधिक रहता है।
31 दिसंबर तक हो जाएगी घोषणा
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार पीपीएफ की ब्याज दरों में तिमाही आधार पर रिवीजन करती है। पीपीएफ ब्याजदर में अगला रिवीजन इस महीने के आखिर में होने वाला है ऐसे में पहली तिमाही में लागू होने वाली पीपीेफ ब्याज दर के बारे में 31 दिसंबर तक का पता लगने की संभावना है इस साल RBI के रेपो रेट मे लगातार बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद बैकं कर्ज मंहगा हुआ और बचत स्कीम पर भी ब्याज बढ़ा, लेकिन ऐसा होने के बाद से भी पीपीएफ सहित कई सरकारी बचत स्कीम में मिलने वाला ब्याज नहीं बढ़ा है।
अभी कितना मिलता है पीपीएफ पर ब्याज
आपको बता दें कि सितंबर 2018 में पीपीएफ पर ब्याज दर 7.4 फीसदी थी। इसके बाद जून 2019 में 8 फीसदी हो गया जबकि तब से कम होना शुरु हो गया और अब पीपीएफ पर मौजूद ब्याज दर 7.1 फीसदी है। वहीं देखा जाएं तो RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद कई बैंक आम लोगों को एफडी पर 8 फीसदी तक ब्याज दे रही है। वहीं कुछ बैंक और वित्तीय संस्थान सीनीयर सिटीजन को एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं।
जरुर पढ़ें:- Farmers Electric Bill: सरकार का बड़ा फैसला, लोगों ने ली राहत की सांस, अब नहीं देना होगा बिजली का बिल
स्टार्टअप शुरु करने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार बिना किसी गारंटी के देगी पैसा, जल्दी उठाएं लाभ
Electricity Bill Check: क्या सच में कट जाएगा लोगों के बिजली के कनेक्शन, पढ़ें पूरी अपडेट