How can a child be a millionaire: आपके आर्थिक हालात चाहें जैसे भी हों लेकिन सभी मां बाप चाहते हैं। कि उनका बच्चा अमीर हो जाए। अगर आपके पास मन में ऐसा ही सवाल उठता है कि उसका पूरा उत्तर यहां पर मिल सकता है। यहां पर यह बताने का प्रयास किया जा रहा है। कि बच्चा कितने निवेश से और कितने वक्त में अमीर बन सकता है।

अगर आप अपने बच्चे को अमीर बनाना चाहते हैं तो यह एक अच्छा लक्ष्य है। ऐसा इसलिए है कि अगर कोई भी बच्चे के नाम पर निवेश शुरु करेगा तो काफी वक्त समय के लिए होगा। यहां पर कर चला जा रहा है। कि बच्चे के जन्म लेते ही उसके नाम पर निवेश शुरु किया जा रहा है, और बच्चे की आयु 25 साल होने पर वह करोड़पति बन जाएगा।

जानें कहां पर करें निवेश: How can a child be a millionaire

मौजूदा समय में हर व्यक्ति स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड में इनवेस्ट नही करता है। ऐसे में यहां पर बैंक और पोस्ट ऑफिस सहित म्यूचुअल फंड तीनों स्थानों पर इनवेस्टमेंट 25 साल में 1 करोड़ रुपये का हो जाएगा। यह जानने की कोशिश की जा रही है।

जानिएं पोस्ट ऑफिस में निवेश का प्लान:

आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस (Post Office) में सबसे अच्छा ब्याज PPF में मिल रहा है। PPF पर इस समय 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। यदि यह ब्याज पूरे 25 साल तक मिलता है। तो हर साल 1.50 लाथ रुपये से अधिक हो जाएगी। PPF में इस साल में 1.5 लाख रुपये ही अधिकतम जमा किया जा सकता है। इसके अलावा इस पर जमा पैसे पर आयकर की भी छूट ले सकते हैं।

जानिएं बच्चा एफडी या आरडी कैसे बनेगा करोड़पति:

आपको बता दें कि बैंक में FD और RD में काफी पैसा जमा किया जाता है। देश में पैसा बचाने के लिए यह सबसे अच्छा तरीका है। बैंक की FD का ब्याज बहुत जल्दी से बदल जाता है। तो ऐसे में अगर माना जाए कि 25 साल तक 6 प्रतिशत ब्याज रहे और 23 लाख रुपये बच्चे के जन्म लेते ही जमा कर दिया जाए तो वह 25 साल की आयु में करोड़पिति बन जाएगा। लेकिन एक साथ 23 लाख रुपये काफी बड़ी राशि है वहीं बैंक का ब्याज भी कम और ज्यादा होता रहता है। यह तरीका सही नही है।

जानें RD से बच्चा कैसे बनेगा करोड़पति:

आपको बता दें कि यदि बच्चे के नाम पर 23 लाख रुपये की रकम जमा करना काफी कठिन है तो RD से बच्चे को करोड़पति बना सकते हैं। ऐसे में यदि मान लें कि 25 साल तक इस स्कीम में 5.5 फीसदी तक का ब्याज मिलता है तो यह 16 हजार रुपये तक का निवेश होगा। यह करने पर बच्चा करोड़पति बन जाएगा। अगर यह भी आपके लिए संभव नही है तो म्यूचुअल फंड के बारे में जान सकते हैं।

जानें म्यूचुअल फंड से कैसे अमीर बन सकते हैं:

आपको बता दें कि म्यूचुएल फंड में निवेश पर आपको काफी अच्छा पैसा मिलता है। लंबे समय में इस पर निवेश 12 फीसदी से अधिक तक देता है। यहां पर निवेश आपको कुछ ही सालों में अमीर बना सकता है। अगर आप 25 साल के लिए निवेश करते हैं। तो 12 प्रतिशत के रिटर्न के साथ 6.5 लाख रुपये का निवेश 1 करोड़ रुपये बना देगा। वहीं अगर आप म्यूचुएल फंड स्कीम 15 फीसदी तक का रिटर्न दे तो 3 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट 25 साल में करीब 1 करोड़ रुपये देगा।

जरुर पढ़े:- Zomato के CEO मोहित गुप्ता ने कंपनी से दिया इस्तीफा, जानें रिजाइन करने की वजह

मुफ्त राशन कार्ड को लेकर नया अपडेट! सरकार के इस नए आदेश को सुन झूम उठे कार्डधारक

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA को लेकर आया नया अपडेट, इतने फीसदी हुआ डीए में इजाफा!